वैष्णो देवी भवन पर रोपवे और बैटरी कार की सुविधा जारी, बदलते मौसम के बीच हेलिकॉप्टर सेवा को लेकर जानें अपडेट
मौसम में बदलाव के बावजूद माँ वैष्णो देवी यात्रा सुचारू रूप से जारी है। श्रद्धालु पंजीकरण कराकर भवन की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। उन्हें घोड़ा पालकी बैटरी कार और हेलिकॉप्टर जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। हालांकि यात्रियों की संख्या में कमी आई है श्राइन बोर्ड द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है।

संवाद सहयोगी, कटड़ा। पल-पल बदल रहे मौसम के बावजूद मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी तरह से सुचारू है | श्रद्धालु पंजीकरण करवाकर आरएफआईडी यात्रा कार्ड प्राप्त कर परिजनों के साथ लगातार भवन की ओर शुक्रवार को प्रस्थान करते रहे। श्रद्धालुओं को घोड़ा, पिट्ठू, पालकी आदि के साथ ही बैटरी कार सेवा, रोपवे केवल कार सेवा जैसी सुविधाएं लगातार उपलब्ध हुई तो वही इच्छुक श्रद्धालुओं ने हेलिकॉप्टर सेवा का भी लाभ उठाया।
हालांकि, दोपहर तक मौसम बिल्कुल साफ रहा पर उसके बाद एकाएक मौसम में करवट बदली आसमान के साथ ही त्रिकूट पर्वत पर धने बादलों का जमघट लग गया और लगातार ठंडी हवा चलती रही। जिस तरह से मौसम का मिजाज बना हुआ है उम्मीद है कि वैष्णो देवी यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को बारिश का सामना करना पड़ सकता है।
वहीं, मां वैष्णो देवी के सभी मार्गों पर श्रद्धालुओं की सहायता के लिए श्राइन बोर्ड के सहायता मित्र जगह-जगह तैनात हैं ताकि मां वैष्णो की यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो।
चूंति वर्तमान में मां वैष्णो की यात्रा में भारी कमी लगातार जारी है जिसके कारण भवन परिसर के साथ ही सभी मार्ग तथा अन्य धार्मिक स्थल लगभग वीरान पड़े हुए हैं और श्रद्धालुओं को मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना फिलहाल नहीं करना पड़ रहा है।
बीते 18 सितंबर को 2798 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाज़री लगाई थी तो वहीं 19 सितंबर यानी कि शुक्रवार बाद दोपहर 2:00 बजे तक करीब 1800 श्रद्धालु पंजीकरण करवा कर भवन की और रवाना हो चुके थे और इक्का दुक्का श्रद्धालुओं का आना जारी है |
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।