Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरु होगी स्थगित हुई यात्रा

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 08:44 PM (IST)

    मां वैष्णो देवी की यात्रा 26 अगस्त को अर्धकुंवारी में भूस्खलन के कारण स्थगित कर दी गई थी। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड यात्रा को फिर से शुरू करने की तैयारी कर रहा है। भूस्खलन क्षेत्र की मरम्मत जारी है। नवरात्रि को देखते हुए श्राइन बोर्ड श्रद्धालुओं के लिए यात्रा शुरू करने की कोशिश कर रहा है।

    Hero Image
    जल्द ही शुरू होगी मां वैष्णो देवी की यात्रा (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, कटड़ा। मां वैष्णो देवी की यात्रा 26 अगस्त से स्थगित है, जब अर्धकुंवारी मंदिर क्षेत्र में भूस्खलन के कारण 34 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई थी। इस घटना के बाद से यात्रा को पुनः प्रारंभ करने के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने तैयारी तेज कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूस्खलित क्षेत्र की मरम्मत का कार्य जारी है, और मार्ग को पूरी तरह से साफ कर दिया गया है। पवित्र शारदीय नवरात्रि के आगमन को देखते हुए श्राइन बोर्ड हर संभव प्रयास कर रहा है ताकि श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन कर सकें। इस दौरान भवन परिसर और अन्य धार्मिक स्थलों की सजावट का कार्य भी तेजी से चल रहा है।

    सूत्रों के अनुसार श्राइन बोर्ड शुक्रवार या शनिवार को यात्रा को सुचारू कर सकता है। यदि पारंपरिक मार्ग पर कोई कार्य शेष रह जाता है, तो यात्रा नए ताराकोट मार्ग से प्रारंभ की जा सकती है।

    कटड़ा के व्यापारी वर्ग और नगरवासी इस यात्रा के पुनः प्रारंभ होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि यात्रा के स्थगित रहने से व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं और नगर में वीरानगी छाई हुई है। हालांकि, श्राइन बोर्ड ने यात्रा को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक संकेत नहीं दिए हैं, जिससे अनिश्चितता बनी हुई है।