मां वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए जरूरी खबर, हेलीकॉप्टर से नहीं कर पाएंगे दर्शन; घोड़ा-पिट्टू और पालकी सेवा जारी
मंगलवार को मौसम सामान्य रहने से मां वैष्णो देवी (mata vaishno devi yatra 2025) यात्रा सुगम रही। दोपहर तक हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध रही पर बाद में बादल छाने से स्थगित कर दी गई। श्रद्धालुओं के लिए घोड़ा पालकी बैटरी कार जैसी सुविधाएं जारी हैं। सुरक्षा के लिए आपदा प्रबंधन दल और पुलिस तैनात हैं। श्रद्धालुओं से दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया जा रहा है।

संवाद सहयोगी, कटड़ा। काफी दिनों के बाद मंगलवार श्रद्धालुओं के लिए राहत भरा रहा क्योंकि मंगलवार शाम तक मौसम आमतौर पर सामान्य रहा हालांकि आसमान पर सूर्य देव और बादलों का लुका छुपी का खेल चलता रहा। वहीं दोपहर तक श्रद्धालुओं को कई दिनों के बाद हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध हुई। जिसको लेकर श्रद्धालु प्रसन्न नजर आए। हालांकि बाद दोपहर करीब 2:00 बजे के बाद त्रिकूट पर्वत पर बादलों का जमघट लग गया जिसके कारण हेलीकॉप्टर सेवा को स्थगित करना पड़ा।
श्रद्धालुओं के लिए घोड़ा, पिट्टू, पालकी की सुविधा
श्रद्धालुओं को घोड़ा, पिट्टू, पालकी के साथ ही बैटरी कार सेवा, रोपवे केवल कार सेवा जैसी सुविधाएं लगातार उपलब्ध हो रही है और श्रद्धालु मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान इन सेवाओं का भरपूर लाभ उठाते नजर आए। फिलहाल मां वैष्णो देवी के सभी मार्ग सुचारू है और श्रद्धालुओं को वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है।
पुलिस विभाग और सीआरपीएफ के जलान तैनात
सभी मार्गों पर यहां तक की भवन परिसर, भैरव घाटी, अर्थक्वारी मंदिर प्रांगण आदि स्थानों पर आपदा प्रबंधन दल के साथ ही श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग, सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान जगह जगह तैनात है और लगातार मां वैष्णो देवी की यात्रा पर निगाह रखे हुए हैं।
वहीं सूचना केंद्रों से लगातार अनाउंसमेंट की जा रही है कि जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें ताकि मां वैष्णो देवी की यात्रा श्रद्धालुओं के लिए सुखमय बनी रहे। बीते 18 अगस्त को 21241 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी वही 19 अगस्त यानी कि मंगलवार शाम 4:00 बजे तक करीब 14000 श्रद्धालु पंजीकरण करवा कर भवन की ओर रवाना हो चुके थे वह श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।