Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mata Vaishno Devi: भीषण गर्मी का भक्तों पर नहीं हो रहा असर, लगातार माता के जयकारों के साथ आगे बढ़ रहे श्रद्धालु

    Updated: Fri, 30 May 2025 01:18 PM (IST)

    कटड़ा से मां वैष्णो देवी की यात्रा बिना किसी विघ्न के जारी है। भीषण गर्मी के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह बना हुआ है। श्राइन बोर्ड द्वारा जल और परिवहन जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। वर्तमान में 19000 से 22000 श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन कर रहे हैं और जून में यह संख्या बढ़ने की संभावना है।

    Hero Image
    मां वैष्णो देवी के दरबार में निरंतर बढ़ रही है भक्तों की भीड़

    जागरण संवाददाता, कटड़ा। वर्तमान में बिना किसी परेशानी के मां वैष्णो देवी की यात्रा लगातार जारी है। भीषण गर्मी के बावजूद श्रद्धालुओं के हौसले में किसी तरह की कमी देखने को नहीं मिल रही है। पसीने से तरबतर होने के बावजूद श्रद्धालु पूरे जोश के साथ मां वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि भीषण गर्मी को लेकर दिन के समय भवन की ओर रवाना होने वाली श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखने को मिल रही है परंतु सुबह के साथ ही शाम के समय अधिक संख्या में श्रद्धालु भवन की ओर रवाना हो रहे है जिसके चलते आधार शिविर कटड़ा की बात हो या फिर मां वैष्णो देवी भवन परिसर श्रद्धालुओं की चहल-पहल देखने को मिल रही है।

    दूसरी ओर श्रद्धालुओं को बिना किसी परेशानी के सभीतरह की सुविधाए लगातार उपलब्ध हो रही हैं। वीरवार को दिनभर मौसम साफ रहा जिसके चलते हेलीकॉप्टर सेवा के साथ ही बैटरी कार सेवा और रोपवे केवल कार सेवा जैसी सुविधाएं लगातार सुचारू रही और उसके साथ घोड़ा, पिट्ठू तथा पालकी आदि की सेवा का भी लाभ उठाते हुए श्रद्धालु निरंतर अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रही है।

    मां वैष्णो देवी भवन परिसर की बात हो या फिर सभी मार्गों की बात जगह-जगह श्राइन बोर्ड द्वारा आरओ युक्त जल केंद्र स्थापित किए गए हैं जहां पर श्रद्धालु लगातार अपनी प्यास बुझा रहे हैं। एक ओर यहां श्रद्धालु भवन पर मां वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन कर परिवार की सुख शांति की कामना कर रहे हैं तो दूसरी पैदल या फिर घोड़ा, पिट्ठू, पालकी आदि की सेवा का लाभ उठाते हुए या फिर और रोपवे केवल कार सेवा का लाभ देते हुए निरंतर भैरव घाटी रवाना हो रहे हैं और बाबा पैरों में आपके चरणों में हाजिरी लगाते हुए अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी कर रहे हैं।

    दूसरी ओर आधार शिविर कटड़ा में श्रद्धालु अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी करने के बाद प्रसाद के रूप में लगातार खरीदारी भी कर रहे हैं जिसके चलते बाजारों में और रौनक देखने को मिल रही है। मां वैष्णो की यात्रा को लेकर श्रद्धालु परेशान ना हो जिसको लेकर मां वैष्णो देवी के सभी मार्गों पर आपदा प्रबंधन दल के साथ ही स्वयं बोर्ड प्रशासन पुलिस विभाग सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान जगह तैनात हैं और लगातार मां वैष्णो देवी की यात्रा पर निगाह रखे हुए हैं।

    श्रद्धालु मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान अर्धक्वारी मंदिर प्रांगण में पवित्र व प्राचीन गर्भ जून गुफा के भी निरंतर दर्शन कर रहे हैं और पुण्य लाभ कमा रहे हैं। हालांकि वर्तमान में मां वैष्णो देवी की यात्रा का आंकड़ा 19000 से 22000 के मध्य बना हुआ है पर उम्मीद की जा रही है कि जून माह आरंभ होते ही मां वैष्णो की यात्रा में और ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिलेगी जिसकी मुख्य वजह देशाभर में शिक्षण संस्थानों में अवकाश है।

    बीते 28 मई को 21591 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी तो वहीं 29 मई वीरवार रात्रि 8:00 बजे तक करीब 18100 अपना पंजीकरण करवा कर मां वैष्णो देवी भवन की और रवाना हो चुके थे और श्रद्धालुओं का आना जारी है।

    comedy show banner
    comedy show banner