Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maa Vaishno Devi: धुंध के कारण हेलिकॉप्टर सेवा सस्पेंड, वैष्णो देवी धाम पर बदला मौसम का मिजाज; बैटरी कार सेवा जारी

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 02:23 PM (IST)

    बुधवार को मां वैष्णो देवी यात्रा के दौरान मौसम में बदलाव देखने को मिला फिर भी श्रद्धालु भक्ति भाव से आगे बढ़ते रहे। हेलीकॉप्टर सेवा बाधित रही पर बैटरी कार व अन्य सेवाएं जारी रहीं। आपदा प्रबंधन दल और सुरक्षा बल तैनात हैं जो श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं। यात्रा सुचारू रूप से चल रही है और श्रद्धालुओं का लगातार आगमन हो रहा है।

    Hero Image
    पल पल बदल रहे मौसम के बावजूद मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी (जागरण फोटो)

    संवाद सहयोगी, कटड़ा। बुधवार को मौसम ने पल-पल अपना रंग बदला क्योंकि मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान दिन भर श्रद्धालुओं को कभी धुंध तो कभी बारिश तो कभी धूप का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके श्रद्धालु पूरी श्रद्धा के साथ भवन की ओर रवाना होते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि आसमान पर दिनभर बादलों का सूर्य देव के साथ लुका छुपी का खेल चलता रहा वही त्रिकूट पर्वत पर बादलों का भी आना जाना लगा रहा।  जिसके कारण कटड़ा से चलने वाली हेलिकॉप्टर सेवा बीच-बीच में प्रभावित हुई।

    हालांकि, बैटरी कार सेवा के साथ ही रोपवे केवल कार सेवा तथा घोड़ा, पिट्ठू, पालकी आदि की सेवाएं बिना किसी परेशानी के श्रद्धालुओं को उपलब्ध होती रही।

    श्रद्धालु इन सेवाओं का लाभ उठाते हुए परिवार के साथ लगातार अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा करते नजर आए | दूसरी और मां वैष्णो देवी के सभी मार्गों पर आपदा प्रबंधन दल के साथ ही श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग, सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान जगह-जगह तैनात हैं और लगातार मां वैष्णो देवी की यात्रा पर निगाह रखे हुए हैं ।

    लगातार कहा जा रहा है कि वह पूरी सावधानी के साथ अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा करें और जारी दिशा निर्देशों का पालन करें ताकि मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी ना हो।

    फिलहाल मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी तरह से सुचारू है और श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी रखे हुए हैं।

    बीते 19 अगस्त को 19944 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी तो वहीं 20 अगस्त यानी कि बुधवार शाम 5:00 बजे तक करीब 14600 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा कर भवन की ओर रवाना हो चुके थे और श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी है।