700 AI कैमरे, 24 घंटे निगरानी... वैष्णो देवी पर सुरक्षा हुई हाई टेक, भीड़ में संदिग्धों की चुटिकयों में होगी पहचान
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कटड़ा में एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन किया। यह केंद्र वैष्णो देवी धाम (Mata Vaishno Devi) के श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। 20 करोड़ की लागत से बने इस केंद्र में 700 HD CCTV कैमरे लगे हैं जो 24 घंटे निगरानी रखेंगे। यह केंद्र भीड़ नियंत्रण और दुर्घटनाओं को रोकने में भी मददगार होगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है।

संवाद सहयोगी, कटड़ा। Vaishno Devi Secuirty: मां वैष्णो देवी धाम सहित श्रद्धालुओं की सुरक्षा पुख्ता बनाने के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने आध्यात्मिक केंद्र कटड़ा में स्थापित एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र सोमवार को समर्पित किया।
उपराज्यपाल (LG Manoj Sinha) एवं श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष मनोज सिन्हा ने इसका शुभारंभ किया। अत्याधुनिक तकनीक से लैस केंद्र 24 घंटे श्रद्धालुओं की सुरक्षा यकीनी बनाने के साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने में सहायक सिद्ध होगा।
20 करोड़ की महत्वपूर्ण परियोजना के तहत मां वैष्णो देवी भवन परिसर के साथ सभी मार्गों व महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों पर 700 एआइ युक्त एचडी सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। महत्वपूर्ण स्थलों पर सात सब सेंटर स्थापित किए हैं। इनके जरिये हर पल श्रद्धालुओं के साथ ही मजदूर और अन्य लोगों पर 24 घंटे निगरानी रहेगी।
श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सबसे ऊपर
इसके साथ ही यात्रा के दौरान दुर्घटना या घटना को लेकर भी मददगार होगी। घोड़ा, पिट्ठू और पालकी आदि के रूप में कार्य करने वाले मजदूरों की ओर से श्रद्धालुओं के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार पर भी नजर रखी जाएगी।
उपराज्यपाल ने कहा कि देश-दुनिया से सालाना लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि है। समय-समय पर श्राइन बोर्ड की ओर से कदम उठाए जा रहे हैं।
ये लोग रहे मौजूद
आधुनिक एकीकृत कमान व नियंत्रण केंद्र के साथ ही सब सेंटर का संचालन संयुक्त रूप से श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड व सुरक्षा एजेंसियां करेंगी। उद्घाटन कार्यक्रम में श्राइन बोर्ड सदस्य डॉ. अशोक भान, सीईओ अंशुल गर्ग, आईजीपी जम्मू भीमसेन टूटी, डीआईजी उधमपुर-रियासी रेंज सारा रिजवी, डीसी रियासी निधि मलिक, एसएसपी रियासी परमवीर सिंह, एसपी कटड़ा विपिन चंद्रन के अलावा सेना, सीआरपीएफ के अधिकारी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।