जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर भूस्खलन, यातायात के लिए बंद हुआ राजमार्ग
उधमपुर से चनैनी तक भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग दूसरे दिन भी बंद रहा। कई स्थानों पर राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे इसके जल्द खुलने के आसार नहीं हैं। रामबन और उधमपुर में वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं। प्रशासन ट्रांसशिपमेंट व्यवस्था से लोगों को दूसरी तरफ पहुंचाने का प्रयास करेगा।
जागरण संवाददाता, उधमपुर। उधमपुर से चनैनी तक विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन के कारण राजमार्ग के क्षतिग्रस्त होने के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग दूसरे दिन बंद रहा। अधिक नुकसान होने के कारण हाईवे जल्द खुलने के आसार नहीं हैं।
दूसरे दिन भी राजमार्ग पर वाहनों को कतार लगी रही। मंगलवार को जब जिले में बारिश हुई थी तो इसके बीच ही समरोली, थर्ड, शारदा माता मंदिर मार्ग के पास, देवाल पुल के पास व अन्य कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ। राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है।
थर्ड इलाके में तो राजमार्ग की दोनों ट्यूब क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। इस स्थान पर नए सिरे से राजमार्ग का हिस्सा तैयार करना पड़ेगा। राजमार्ग की हालत देख हर कोई डर चुका है। इसके जल्द खुलने की संभावना बहुत कम लग रही है।
राजमार्ग के बंद होने के कारण रामबन और उधमपुर के विभिन्न हिस्सों में वाहनों की कतार लग चुकी है। वाहनों के चालकों की चिंता बढ़ने लगी है। पुलिस ने कई यात्री वाहनों को उधमपुर से वापस जम्मू की तरफ लौटा दिया है।
डीएसपी हेडक्वार्टर प्रह्लाद शर्मा ने कहा कि बारिश से राजमार्ग के कई हिस्सों को नुकसान पहुंचा है। इसकी मरम्मत को काफी समय लगेगा। एडीसी उधमपुर प्रेम सिंह ने बताया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी के मुताबिक अगले 3 से 4 दिनों तक हाईवे खुलने के आसार नहीं हैं।
फंसे लोगों तथा अन्य लोगों की परेशानी को कम करने के लिए प्रशासन ट्रांसशिपमेंट व्यवस्था से लोगों को एक से दूसरी तरफ पहुंचाने का प्रयास करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।