किश्तवाड़ में बारिश और बर्फबारी से पूरे इलाके में हुआ ठंड का एहसास, गाड़िया फसी
किश्तवाड़ और आसपास के इलाकों में पिछले दो दिनों से बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है। किश्तवाड़ से अनंतनाग जाने वाली सड़क बर्फबारी के कारण बंद कर दी गई है। वाडवन घाटी के सुखनई गांव में अप्रत्याशित बर्फबारी हुई है जिससे क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है और शहर का मौसम सुहावना हो गया है।

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर। पिछले दो दिनों से किश्तवाड़ तथा उसके आसपास के इलाकों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है हालांकि यहां एक तरफ पूरा उत्तरी भारत गर्मी की चपेट में है।
वहीं किश्तवाड़ के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है किश्तवाड़ से अनंतनाग जाने वाली सड़क में संगठन टॉप पर अभी 6 से ज्यादा पढ़ने से वहां पर काफी सारी गाड़ियां फस गई और जिन्हें बाद में धीरे-धीरे करके निकल गया। प्रशासन के मुताबिक अभी यह सड़क अगले आदेश तक बंद कर दी गई है। वहीं दूसरी ओर किश्तवाड़ जिले की वाडवन घाटी के सुखनई गांव में दुर्लभ और अप्रत्याशित बर्फबारी हुई है। जिसमें तीन इंच से अधिक ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है।
सुबह से ही आसपास के गांव और पहाड़ियां भी बर्फ से ढकी हुई हैं। इस असामान्य मौसमी घटना ने क्षेत्र में अचानक ठंड ला दी है, जो सामान्य जलवायु पैटर्न से अलग है। इसके साथ बारिश और बर्फबारी से किश्तवाड़ शहर का मौसम सुहावना हो गया है और पूरे शहर को ठंड ने अपनी चपेट में ले लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।