किश्तवाड़ पुलिस की बड़ी कामयाबी, तीन ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 14 ग्राम हेरोइन और 24,800 रुपए कैश बरामद
किश्तवाड़ पुलिस ने तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। उनके कब्जे से 14 ग्राम हेरोइन और 24,800 रुपये नकद बरामद हुए हैं। यह गिरफ्तारी जिले में नशीली दवाओं के कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण है, और पुलिस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

किश्तवाड़ पुलिस पूछताछ के आधार पर नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
संवाद सहयोगी, जागरण, किश्तवाड़। ड्रग तस्करी के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए किश्तवाड़ पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल की है। एंटी-नारकोटिक्स स्ट्रैटेजी के तहत जारी ऑपरेशन को और तेज़ करते हुए पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
अभियान सफल होते नजर आ रहे हैं। एक बड़ी कामयाबी में पुलिस न सिर्फ दो अलग-अलग ऑपरेशन में तीन ड्रग तस्करों को पकड़ा बल्कि उनके पास से 14 ग्राम से ज़्यादा हेरोइन जैसा नशीला पदार्थ और 24,800 रुपए कैश भी बरामद हुआ।
एसएसपी किश्तवाड़ नरेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि किश्तवाड़ पुलिस अपने एंटी-ड्रग ड्राइव के तहत ज़िले में चल रहे ड्रग सिंडिकेट के खिलाफ़ लगातार शिकंजा कस रही है। उन्होंने कहा कि टीमें सेंसिटिव जगहों पर कड़ी निगरानी रख रही हैं ताकि यह पक्का हो सके कि ड्रग तस्करी में शामिल कोई भी व्यक्ति बिना रोक-टोक के न रहे।
एस आई लाल हुसैन की लीडरशिप में किश्तवाड़ पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम ने चौगान ग्राउंड में पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान खांडे ब्रदर्स नाम के दो ड्रग पेडलर को पकड़ा।
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मोहम्मद इकबाल खांडे और मोहम्मद यासीन खांडे के रुप मे की गई दोनों केशवान के रहने वाले मोहम्मद इकबाल खांडे के बेटे हैं और अभी किश्तवाड़ के शक्ति नगर में रह रहे हैं। उनकी पर्सनल तलाशी के दौरान, उनके पास से लगभग 8 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद हुआ।
एक अलग ऑपरेशन में, पी एस आइ सोफी अशरफ की लीडरशिप में शालीमार पुलिस पोस्ट की एक टीम ने मालीपेठ इलाके में पेट्रोलिंग करते समय, एक और ड्रग पेडलर को पकड़ा, जिसकी पहचान एजाज अहमद खांडे पुत्र खुशी मोहम्मद खांडे निवासी ठाकराइ इस समय गिरिनगर किश्तवाड़ के तौर पर हुई। उसकी तलाशी में, 5.5 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद हुआ।
पुलिस स्टेशन किश्तवाड़ में दोनों मामले दर्ज कर लिए गए हैं, और ड्रग नेटवर्क के बड़े नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।