Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kishtwar Encounter: दूसरे दिन भी जारी रहा सर्च ऑपरेशन, घेराबंदी के लिए पैरा कमांडो तैनात; एक आतंकी घायल

    जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान जारी है। कुछाल-छातरू इलाके में छिपे आतंकवादियों को ढूंढने के लिए ड्रोन और खोजी कुत्तों का इस्तेमाल किया जा रहा है। मुठभेड़ में एक आतंकवादी के घायल होने की आशंका है। सुरक्षा बलों के लिए अमरनाथ और मचैल यात्रा के मद्देनजर आतंकवादियों को पकड़ना आवश्यक है।

    By Balbir Singh Edited By: Sushil Kumar Updated: Thu, 03 Jul 2025 05:47 PM (IST)
    Hero Image
    दूसरे दिन भी जारी रहा सर्च ऑपरेशन। फाइल फोटो

    बलवीर सिंह जम्वाल, किश्तवाड़। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के जंगली इलाके में छिपे दो से तीन आतंकवादियों को पकड़ने के लिए गुरुवार को भी तलाशी अभियान चलाया गया। बुधवार रात को कुछाल-छातरू इलाके के घने जंगल वाले कंजल मांडू इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभियान में ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है, साथ ही अतिरिक्त सुरक्षा बलों की मदद से घेराबंदी को और मजबूत किया जा रहा है इलाके में पैरा कमांडो को भी उतरा गया है। जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में एक आतंकवादी के घायल होने की आशंका है।

    लेकिन इसकी अभी पुष्टि नहीं की जा रही है मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सेना और सीआरपीएफ की मदद से पुलिस ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बुधवार शाम करीब 7:45 बजे छातरू के कुछाल इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।

    इलाके में अतिरिक्त बल तैनात

    अधिकारियों ने बताया कि तलाशी दलों को देखते ही आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े आतंकवादियों को मार गिराने और कड़ी घेराबंदी करने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है।

    जानकारी के अनुसार, आतंकवादी सैफुल्लाह और आदिल इसी इलाके की पहाड़ियों में सक्रिय हैं लेकिन उनका कोई सुराग नहींं मिल पा रहा है। सैफुल्लाह के साथ तीन ओर आंतकवादी सक्रिय है और वह फांभर इलाके में सक्रिय है पहले यह सिंहपुरा इलाके में सक्रिय थे।

    कुछाल में दूसरा ग्रुप सक्रिय

    सुरक्षाा बलों के दबाव केे चलते वहां से भाग गए हैं। उन्हें दबोचने के लिए पिछले माह भी एक बहुत बड़ा सर्च ऑपरेशन चलााया गया था. लेकिन तब भी हाथ से निकल गए थे। अभी यह कुछाल में यह दूसरा ग्रुप सक्रिय हो गया है जिसके चलते सुरक्षा बलों की सरदर्दी और ज्यादा बढ़ गई है।

    अब ऐसा लग रहा है की क्या पता ऐसे ही दो दो तीन तीन आतंकवादियों के समूह और कहां-कहां सक्रिय हो गए हैं। बावा अमरनाथ जी की यात्रा शुरू हो गई है यह इलाका अनंतनाग से मिलता जुलता है और जिला के अंदर मचेल यात्रा भी 25 जुलाई से शुरू हो रही है।

    हालांकि मचेल यात्रा में अभी से रोजाना काफी सारी संख्या में यात्री आ जा रहे हैं ऐसे में इन आतंकवादियों को जल्द से जल्द दबोचना सुरक्षा बलों के लिए बहुत जरूरी हो गया है।

    मुठभेड़ में एक आतंकी हुआ था ढेर

    पिछले एक सप्ताह में जम्मू क्षेत्र में यह दूसरी मुठभेड़ है। 26 जून को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया था और उसके तीन साथी उधमपुर जिले के बसंतगढ़ क्षेत्र के जंगली इलाके में भाग गए थे, कहीं यह बसंतगढ़ वाले आतंकवादी किश्तवाड़ की तरफ रुख तो नहीं कर रहे हैं क्योंकि डुडु बसंतगढ़ से वाया सियोजधार से होते हुए किश्तवाड़ इलाके में आसानी से एक दो दिनों में आया जा सकता है।