Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kishtwar Cloudburst: मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये देगी सरकार, घायलों को भी मिलेगी मदद; CM उमर अब्दुल्ला का एलान

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 01:43 PM (IST)

    किश्तवाड़ में बादल फटने से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राहत कोष से मुआवजे की घोषणा की है। मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे। मामूली रूप से घायलों को 50000 रुपये दिए जाएंगे।

    Hero Image
    चशोती गांव में हालात का जायजा लेने पहुंचे सीएम उमर अब्दुल्ला (जागरण फोटो)

    डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू के किश्तवाड़ में बादल फटने से प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीड़ितों को राहत देने के लिए अनुग्रह राशि का एलान किया है। किश्तवाड़ के चशोती में बादल फटने की घटना से मारे गए प्रत्येक मृतक के लिए परिजनों को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी तरह आपदा में गंभीर रूप से घायलों के लिए एक लाख रुपये का एलान किया गया है। इसी के साथ जो मामूली रूप से घायल हुए हैं। उनके लिए सरकार ने 50,000 रुपये देने का एलान किया है। पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मकान आदि के लिए उमर सरकार ने एक लाख रुपये देने का एलान किया है, जबकि गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त संरचनाओं के लिए 50,000  और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 25,000 रुपये देने का एलान किया है।

    अब तक 62 लोगों की मौत

    किश्तवाड़ के चशौटी गांव में बादल फटने से आई बाढ़ से हुई तबाही का जायजा लेने के बाद एक संक्षिप्त बातचीत में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अभी तक लगभग 60 शव बरामद किए जा चुके हैं। लापता लोगों की संख्या 70 से 80 के बीच है, और यह अभी भी कम या ज़्यादा हो सकती है।

    कहां हुआ क्लाउटब्रस्ट?

    जम्मू के किश्तवाड़ से तकरीबन 90 किलोमीटर दूर चशोती गांव के मचैल माता मंदिर में बादल फटा। तकरीबन नौ हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद मचैल माता मंदिर जाने के लिए यहां से करीब आठ किलोमीटर पैदल चढ़ाई करनी पड़ती है। आपदा के समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां टैंटों में रुके हुए थे, तभी बादल फटने से अचानक सैलाब आया। लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही सैलाब सब कुछ बहाकर ले गया।

    (समाचार एजेंसी पीटीआई इनपुट के साथ)