Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटड़ा-बनिहाल के बीच सड़क बंद होने के बाद रेलवे ने संभाला मोर्चा, शुरू हुआ स्पेशल ट्रेन सेवा

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 10:42 PM (IST)

    सड़क मार्ग बाधित होने के कारण कटरा और बनिहाल के बीच स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू की गई है। यह ट्रेन 3 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। मंडल रेल प्रबंधक के अनुसार यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। ट्रेन बनिहाल से सुबह 1100 बजे चलकर दोपहर 130 बजे कटड़ा पहुंचेगी और कटड़ा से दोपहर 145 बजे चलकर शाम 510 बजे बनिहाल पहुंचेगी।

    Hero Image
    सड़क मार्ग बाधित होने के कारण कटड़ा से बनिहाल के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन हुआ शुरू (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, कटड़ा। उत्तर रेलवे के जम्मू डिवीज़न में भारी बरसात और जलभराव के कारण सड़क यातायात प्रभावित रहा। जिसमें जम्मू मंडल द्वारा पहले भी यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन का संचालन कटड़ा से संगलदान के बीच किया गया था।

    मगर भारी बरसात के कारण हुए नुकसान से वर्तमान में सड़क यातायात सुचारू रूप से चल नहीं पाया है, इसी के तहत स्थानीय लोगों व राज्य प्रशासन की मांग पर एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से आज शुक्रवार बनिहाल के लिए दोपहर को रवाना हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह विशेष ट्रेन आगामी 03.10.2025 यानि 15 दिनों के लिए चलाई जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय मंडल रेल प्रबंधक, विवेक कुमार के पथ-प्रदर्शन व मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल तथा वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आरिश बंसल की अगुवाई में लिया गया है।

    गाड़ी संख्या- 04688/04687 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा - बनिहाल - कटड़ा के बीच चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 04688 बनिहाल से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल ट्रेन दिनांक 19 सितंबर यानी आज से 03 अक्टूबर तक 15 दिनों के लिए चलाई जाएगी। यह गाड़ी सुबह 11.00 बजे बनिहाल से रवाना होकर दोपहर 13.30 बजे कटड़ा रेलवे स्टेशन पहुंची।

    मार्ग के दौरान आने वाले स्टेशन रियासी , बक्कल, दुगा , सावलकोट, संगलदान, सुबंर, खड़ी स्टेशनों पर कुछ देर के लिए रुकेगी। वही गाड़ी संख्या 04687 कटड़ा से बनिहाल के लिए कटड़ा से दोपहर 13.45 बजे रवाना हुई और शाम को 17.10 पर बनिहाल स्टेशन पहुंची। दोनों ट्रेनों के ठहराव समान स्टेशनों पर रहे।

    इस विशेष ट्रेनों के संचालक पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल व वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आरिश बंसल ने कहा कि मंडल में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, बनिहाल और कटड़ा क्षेत्र में सड़क सेवाएं निलंबित होने के कारण यह विशेष ट्रेन लोगों को सुरक्षित और कुशलता पूर्वक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण विकल्प प्रदान करेगी।

    वही ट्रेन में सवार यात्रियों ने राहत की सांस ली है और इस विशेष सेवा के लिए रेलवे विभाग के साथ ही केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है।