Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir News: पौनी के नाला की पहाड़ी पर फिर लगी भीषण आग, आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे वन विभाग के कर्मचारी

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 10:25 AM (IST)

    पौनी कस्बे के पास नाला क्षेत्र में पहाड़ी पर भीषण आग लग गई है। वन विभाग के कर्मचारी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुँच गए हैं। हर साल यहाँ आग लगने की घटनाएँ होती हैं अक्सर शरारती तत्वों द्वारा। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से आग लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है ताकि जंगल और वन्यजीवों को बचाया जा सके।

    Hero Image
    पौनी के नाला की पहाड़ी पर फिर लगी भीषण आग

    संवाद सहयोगी, पौनी। पौनी कस्बे के साथ लगते नाला के आसपास की पहाड़ी पर भीषण आग लगी हुई है। पूरी पहाड़ी आग की लपटों में धू-धू कर जल रही है। वन विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने के लिए पहाड़ी पर पहुंच चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्येक वर्ष क्षेत्र की पहाड़ियों पर भीषण आग लग जाती है, जिसे रोकने के लिए वन विभाग की तरफ से लोगों को जागरुक भी किया जाता है, लेकिन इसके बावजूद पहाड़ियों पर आग लग जाती है।

    वन कर्मियों के मुताबिक जंगल में हरा घास उगाने के चक्कर में कुछ शरारती लोग आग लगवा देते हैं, जिससे पूरा जंगल जलकर राख हो जाता है। आग लगाने वाले शरारती तत्व यह नहीं समझते कि आग की चपेट में आकर कितने जीव जंतु अपनी जान गवा देते हैं।

    आग लगाने वालों को ना जंगल जलने की परवाह है और न उसमें जलने वाले जीव जंतुओं की। लोगों ने वन विभाग से आग लगने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

    इस संबंध में रेंज आफिसर पौनी अवतार सिंह का कहना है कि नाला की पहाड़ी पर लगी आग पर काबू पाने के लिए कर्मचारियों की टीम पहाड़ी पर आग बुझाने के लिए पहुंच चुकी है। कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। उम्मीद है बहुत जल्द आग पर कबू पा लिया जाएगा।