तापमान बढ़ने से लोगों का हाल बेहाल, राहत पाने के लिए पौनी और भारख नाले में पहुंच रहे लोग
पिछले कुछ दिनों से तापमान बढ़ने के कारण लोग गर्मी से बेहाल हैं। राहत पाने के लिए कई लोग पौनी और भारख नाले में जा रहे हैं। भारख पंचायत के पूर्व सरपंच जसपाल सिंह ने सरकार से इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का आग्रह किया है। एसएचओ पौनी ने लोगों से भाईचारा बनाए रखने और साफ़-सफाई का ध्यान रखने की अपील की है।

संवाद सहयोगी, पौनी। पिछले कुछ दिनों से तापमान बढ़ने के बाद गर्मी का प्रकोप इतना अधिक बढ़ गया है कि लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो गर्मी से राहत पाने के लिए पौनी नाला और भारख नाले में पहुंच रहे हैं।
भारख पंचायत के पूर्व सरपंच जसपाल सिंह ने बताया गर्मियों के दिनों में भारख नाले में काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं। इस समय प्रतिदिन चार-पांच सौ के करीब लोग गर्मी से राहत पाने के लिए भारख नाले में स्थित ठंडे स्थान पर पहुंच रहे हैं। भारख नाले में ठंडा पानी बहता है और लोग उसमें स्नान आदि करने के लिए अपने परिवार सहित पहुंचते हैं।
उन्होंने कहा भारख कस्बे से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस बहते ठंडे पानी के चश्मे को सरकार द्वारा पर्यटन मानचित्र में लाना चाहिए, ताकि यहां पर विकास होने के साथ-साथ लोगों को सुविधा प्राप्त हो सकें। इसके अलावा पौनी के नाला क्षेत्र में भी ठंडे पानी के चश्मे में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए पहुंच रहे हैं।
वहीं, एसएचओ पौनी सोहन सिंह बंदराल ने भी भारख नाले में पहुंचकर लोगों से बातचीत कर आपसी भाईचारा बनाए रखने और साफ सफाई का पूरा ध्यान रखने की बात कही। उन्होंने कहा लोग यहां पर पहुंचे, लेकिन किसी तरह की गंदगी ना फैलाएं और नहाने के लिए आने वाले लोगों से कोई मारपीट ना करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।