कटड़ा को 24 रन से हरा जेकेपी ने जीता मैत्री मैच
संवाद सहयोगी कटड़ा कटड़ा के श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के स्पोर्ट्स स्टेडियम में ज ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, कटड़ा : कटड़ा के श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के स्पोर्ट्स स्टेडियम में जारी कटड़ा प्रीमियर लीग सीजन-2 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को जीकेपी (जम्मू कश्मीर पुलिस)-11 तथा स्पोर्ट्स क्लब कटड़ा के बीच मैत्री मैच खेला गया। यह मैच जेकेपी-11 की टीम ने 24 रन से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जेकेपी-11 की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 158 रन बनाए। जेकेपी-11 की ओर से एसएचओ कटड़ा सुनील शर्मा ने आतिशी पारी खेलते हुए ताबड़तोड़ 72 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 10 चौके शामिल हैं। वहीं हिमालयन सदोत्रा ने 38 रन का योगदान दिया। स्पोर्ट्स क्लब कटड़ा की ओर से गेंदबाज राजकुमार राजू ने 4 ओवर में 4 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पोर्ट्स क्लब कटड़ा की टीम निर्धारित 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी। स्पोर्ट्स क्लब कटड़ा की ओर से बल्लेबाज रोहित समोत्रा ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। वहीं, जेकेपी-11 की ओर से गेंदबाज मुरली ने दो विकेट झटके। एसडीपीओ कटड़ा कुलजीत सिंह तथा रियाज ने एक-एक विकेट हासिल किया। मैच को देखने के लिए स्टेडियम में बड़ी संख्या में युवाओं के साथ ही आसपास के ग्रामीण तथा नगरवासी मौजूद थे।
गुरमेल सिंह ने स्पोर्ट्स क्लब कटड़ा को दिया 51 हजार का चेक : मां दुर्गा इंटरनेशनल फाउंडेशन के प्रधान गुरमेल सिंह ने कटड़ा में जारी कटड़ा प्रीमियर लीग सीजन-2 क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर स्पोर्ट्स क्लब कटड़ा को 51 हजार रुपये का चेक स्पोर्ट्स क्लब के प्रधान सुनील डोगरा को भेंट किया। प्रधान सुनील डोगरा ने गुरमीत सिंह का आभार व्यक्त किया और कहा कि टूर्नामेंट में खेल रहे खिलाड़ियों के प्रति यह राशि समर्पित की जाएगी। गुरमीत सिंह ने कहा कि उन्हें खुशी है कि कटड़ा में प्रसिद्ध टूर्नामेंट हो रही है, जिसमें देशभर से नामी टीमें में भाग ले रही हैं। नगर के युवा अधिक से अधिक खेलों में विशेषकर क्रिकेट में भाग लें, इसी उद्देश्य को लेकर 51 हजार रुपये का चेक भेंट किया है। इस मौके पर स्पोर्ट्स क्लब कटड़ा के सदस्य अरुण शर्मा, रमणीक नवादा, सनी सरदार आदि मौजूद थे। लुधियाना और रियासी की टीमों में आज होगा मुकाबला : श्राइन बोर्ड के स्पोर्ट्स स्टेडियम में जारी कटड़ा प्रीमियर लीग सीजन-2 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को संधू क्रिकेट क्लब लुधियाना (पंजाब) की टीम का मुकाबला श्रीराम क्रिकेट क्लब ज्योतिपुरम रियासी से होगा। यह मैच दोपहर 12 बजे खेला जाएगा। इसके लिए सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है। श्रीराम क्रिकेट क्लब ज्योतिपुरम की टीम बीते वर्ष की टूर्नामेंट की विजेता है। ज्योतिपुरम की टीम ने बीते वर्ष कटड़ा प्रीमियर लीग सीजन -1 टूर्नामेंट में 2 लाख रुपये का इनाम जीता था। टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें 12 टीमें जम्मू कश्मीर से, 20 टीमें देश के विभिन्न राज्यों की हैं। यहां प्रत्येक मैन आफ द मैच आने वाले खिलाड़ी को 3100 नकद व ट्राफी दी जा रही है। दूसरी ओर टास जीतने वाली टीम को 20 ग्राम चांदी का सिक्का दिया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।