Jammu Weather: मौसम ने ली करवट, गर्मी से दी राहत; आज बारिश होने की संभावना
सोमवार को ज्यादातर समय सूरज बादलों के पीछे ही रहा मगर फिर भी सूरज की तपिश ने अहसास जरूरत कराया। मगर पिछले कुछ दिनों की तुलना में मौसम से राहत मिली। सुबह से छाए बादलों ने शाम के समय कुछ इलाकों में बेहद बूंदाबांदी की।

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। कुछ दिन गर्मी से बेहाल करने के बाद मौसम ने मंगलवार को एक बार फिर से करवट बदल कर राहत दी। सुबह से आसमान में छाए बादलों के कारण तापमान में गिरावट आई। शाम को कुछ जगहों पर हल्की फुहारें बरसने के बाद चली ठंडी हवा चलने से मौसम खुशनुमान हो गया।कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रही थी।
सोमवार को तो साफ आसमान में चमकते सूरज ने आग बरसा कर तापमान को 40 के करीब पहुंचा दिया। सोमवार को मौसम विभाग ने तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया। सोमवार को ज्यादातर समय सूरज बादलों के पीछे ही रहा, मगर फिर भी सूरज की तपिश ने अहसास जरूरत कराया। मगर पिछले कुछ दिनों की तुलना में मौसम से राहत मिली। सुबह से छाए बादलों ने शाम के समय कुछ इलाकों में बेहद बूंदाबांदी की।
इसके साथ ही हवा में घुली ठंड़क तेज हवा के साथ मौसम को ठंडा करती गई। शाम होने तक गर्मी के तेवर को शांत कर मौसम को खुशनुमान बना दिया। मौसम विभाग ने मंगलवार को इलाके का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री और न्यूनतम 22.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया। मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा औऱ बारिश होने की भी संभावना है। जिससे गर्मी से अगले कुछ दिनों तक राहत मिली रहेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।