Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    J&K News: जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग खुलने के बाद भी फंसे रहे वाहन, यातायात बाधित

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 04:25 PM (IST)

    जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग खुलने के बाद भी थरड़ इलाके में वाहन फंसने से यातायात प्रभावित रहा। मरम्मत के कारण दिनभर ट्रैफिक रुक-रुक कर चलता रहा जिससे चालकों को परेशानी हुई। श्रीनगर से जम्मू की ओर वाहनों को एकतरफा जाने की अनुमति दी गई। जखैनी से घाटी की ओर छोटे वाहनों को जाने दिया गया जिससे डोडा-किश्तवाड़ के वाहनों को भी सुविधा हुई।

    Hero Image
    राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंसे वाहनों की लगी कतार

    जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। एक पखवाड़े से बंद रहने के बाद बुधवार को खुले जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौथे दिन भी थरड़ इलाके में वाहन फंसते, रेंगते आगे बढ़ते रहे। वाहन चालकों व लोगों को परेशान होना पड़ा। शनिवार को दिनभर थरड़ में ट्रैफिक चलता रहा, लेकिन मरम्मत के लिए रोके जाने के दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क की जर्जर स्थिति और बारिश से सड़क के नरम होने के कारण भारी वाहनों को पार कराने में ट्रैफिक पुलिस और मशीनरी को लगातार मशक्कत करनी पड़ी। वीरवार रात से हाईवे श्रीनगर से जम्मू (डाउन ट्रैफिक) के लिए खोला था। शनिवार शाम छह बजे ट्रैफिक श्रीनगर से जम्मू की तरफ एक तरफा चलता रहा। सुबह से दोपहर दो बजे तक छोटे यात्री वाहनों को जखैनी से घाटी की ओर जाने की अनुमति दी गई।

    डोडा-किश्तवाड़ जाने वाली बसों और छोटे वाहनों को भी निकाला गया। जखैनी में रोके गए वाहनों के कारण बसों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। स्थानीय और अन्य वाहन घाटी से जम्मू जाने वाले ट्यूब से होते हुए निकलते रहे। शाम को ऊधमपुर में रोके ट्रकों और बड़े वाहनों को घाटी की ओर रवाना किया गया।

    ट्रैफिक पुलिस रहा कि रविवार सुबह तक जखैनी और ऊधमपुर में खड़े 400 ट्रकों को घाटी की ओर भेज दिया जाए। हाईवे को फिर से जम्मू से श्रीनगर के लिए खोला जाए। बताया जा है कि घाटी में अब भी करीब 3500 ट्रक, जिनमें अधिकतर फल से लदे हैं, रुके हुए बताए जा रहे हैं।

    इन्हें खराब होने से बचाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर निकाला जाना है। डीएसपी ट्रैफिक ऊधमपुरजितेंद्र सिंह ने कहा कि शाम छह बजे तक हाईवे डाउन ट्रैफिक के लिए एक तरफा खोला गया था। सुबह से दोपहर 2 बजे तक जखैनी से छोटे यात्री वाहनों को घाटी की ओर जाने की अनुमति दी गई है। डोडा किश्तावड़ के साथ स्थानीय रूट की बसों व मेटाडोर और छोटे वाहनों को भी छोड़ा गया।