Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir: मौसम में सुधार होते ही खुला घाटी का रास्ता, सरपट दौड़े वाहन; दोनों तरफ से ट्रैफिक आने पर लगा लंबा जाम

    Jammu Kashmir जम्मू श्रीनगर हाईवे पर एक बार फिर मौसम में सुधार होने के साथ ही यातायात बहाल हो गया है। ऊधमपुर में सोमवार को वर्षा के कारण से भूस्खलन और पहाड़ से गिरते पत्थरों के कारण ट्रैफिक को रोका गया था। दोनों तरफ फंसे वाहनों को छोड़े जाने से ऊधमपुर से लेकर रामबन तक विभिन्न स्थानों पर जाम की स्थिति बन रही है। जिसे स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की मदद से काबू पाया गया।

    By amit mahiEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Wed, 18 Oct 2023 05:32 PM (IST)
    Hero Image
    मौसम में सुधार होते ही खुला घाटी का रास्ता, सरपट दौड़े वाहन।

    जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। Jammu Kashmir News: सोमवार को वर्षा की वजह से भूस्खलन और पहाड़ से गिरते पत्थरों के कारण प्रभावित जम्मू श्रीनगर हाईवे (Jammu Srinagar Highway) पर यातायात मौसम में सुधार होने के साथ ही बहाल हो गया है। खुलने के साथ जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर दोनों तरफ फंसे वाहनों को छोड़े जाने से ऊधमपुर (Udhampur) से लेकर रामबन तक विभिन्न स्थानों पर जाम की स्थिति बन रही है। जिसे खुलवा कर यातायात सुचारू रूप से बहाल करने का प्रयास ट्रैफिक पुलिस और पुलिस मिल कर कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार से बदले मौसम के बाद से ही रामबन जिला के बनिहाल के शालगढ़ी, मिहाड़, केफेटेरिया, डलवास में भूस्खलन, मिट्टी युक्त मलबा और पहाड़ से गिरते पत्थरों की वजह से यातायात बाधित हो गया था। हालांकि मलबा हटा कर बीच बीच में फंसे हुए वाहनों को निकालने का प्रयास किया गया। मगर खराब मौसम बार बार बाधा डालता रहा।

    मंगलवार शाम से मौसम (Jammu Kashmir Weather) में सुधार होने के बाद हाईवे पर यातायात बहाल करने का काम तेज दिया गया। हाईवे बंद होने की वजह से ढाई हजार से ज्यादा वाहन हाईवे पर बनिहाल से टिकरी के बीच विभिन्न जगहों पर फंसे थे। हालांकि छोटे यात्री वाहन के साथ आवश्यक चीजे ले कर जाने वाले कुछ वाहनों को मलबा हटा कर निकाला भी गया।

    यह भी पढ़ें:  Jammu Kashmir: पुंछ में मुगल रोड पर हटाई जा रही बर्फ, दूसरे दिन भी वाहनों की आवाजाही रही ठप

    दोनों तरफ से फंसे हुए वाहनों को छोड़ा पहले

    मौसम में सुधार के बाद सुबह 9.00 बजे से हाईवे को यातायात के लिए खोल दिया गया। दोनों तरफ से पहले फंसे हुए वाहनों को छोड़ा गया। घाटी की तरफ से छोटे वाहनों के साथ खाली वाहनों को भी जम्मू की तरफ भेजा गया। जबकि ऊधमपुर में रोके गए वाहनों में से पहले केवल छोटे यात्री वाहनों को घाटी की तरफ छोड़ा गया।

    हाईवे पर फंसे वाहनों के कारण जाम की बनी स्थिति

    जम्मू श्रीनगर हाईवे के बाधित होने की वजह से जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर बड़ी संख्या में वाहन फंसे दिखे। ढाई हजार से भी ज्यादा वाहनों के रामबन और ऊधमपुर जिला में फंसे होने के कारण टिकरी, फलाटा, संगूर, जखैनी चौक, चिनैनी, नाशरी, चंद्रकोट से लेकर बनिहाल तक जगह जगह पर जाम की स्थिति बनी रही।

    जिसमें हाईवे पर सफर करने वाले वाहनों के साथ स्थानीय रूटों पर चलने वाले यात्री वाहन और निजी वाहन फंस गए। जाम को खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) और ऊधमपुर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने संयुक्त रूप से मोर्चा संभाला और जाम को खुलवा कर छोटे वाहनों को निकाला।

     ट्रैफिक पुलिस ने घंटे भर में पाया काबू

    जाम की वजह से हाईवे फोर लेन को शहर से जोड़ने वाले संपर्क मार्गों पर भी हाईवे के ट्रैफिक जाम की वजह से असर पड़ा। जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। इस बारे में डीएसपी ट्रैफिक ऊधमपुर अरुण जम्वाल ने बताया कि सुबह हाईवे खुलने के साथ एक साथ बड़ी संख्या में दोनों तरफ से वाहनों के आगे बढ़ने की वजह से जखैनी चौक में जाम की स्थित हो गई।

    शहर की तरफ से भी वाहन आने से समस्या और बढ़ गई। जिसे पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने मिल कर घंटे भर में सुचारू करवा दिया। पहले छोटे यात्री वाहनों को छोड़ा गया।

    यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में बर्फबारी अब नहीं बनेगी ट्रैफिक में बाधा, उपराज्यपाल सिन्हा ने लोक विभाग को सौंपी दर्जनों आधुनिक मशीनें