ऊधमपुर में बाढ़ से हाहाकार, JCB से गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल
ऊधमपुर जिले में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पंचैरी तहसील जो आठ दिनों से जिला मुख्यालय से कटी हुई है में एक गर्भवती महिला की हालत बिगड़ गई। चुबुनाला में जलस्तर बढ़ने से एम्बुलेंस से जीएमसी ऊधमपुर ले जाना मुश्किल हो गया। जेसीबी की मदद से महिला को नाला पार करवाया गया और अस्पताल पहुंचाया गया।

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। आसमान से बरस रही आफत से जिले के ग्रामीण इलाकों में लोगों का जनजीवन बुरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है और गंभीर रूप से बीमार लोगों को जीएमसी ऊधमपुर तक पहुंचाना मुश्किल हो गया है।
8 दिन से जिला मुख्यालय से कटी पंचैरी तहसील में गर्भवती महिला की मंगलवार को अचानक हालत बिगड़ गई।
महिला को पीएचसी पंचैरी से एंबुलेंस के जरिए जीएमसी पहुंचाने का प्रयास किया गया। लेकिन चुबुनाला में जलस्तर बढ़ने के कारण अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो गया।
इसके बाद लोगों ने जेसीबी की मदद से महिला को चुबुनाला पार करवाया और फिर वाहन के जरिए उपचार के लिए जीएमसी ऊधमपुर पहुंचाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।