Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में अमरनाथ यात्रियों की कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, हादसे में पांच घायल

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 08:51 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बट्टल बल्लियां के पास एक ट्रक ने अमरनाथ यात्रियों की कार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पांच अमरनाथ यात्री घायल हो गए। सीआरपीएफ 137 बटालियन के करतार सिंह के अनुसार कार में आठ लोग सवार थे जिनमें से पांच घायल हुए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में अमरनाथ यात्रियों की कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर

    एएनआई, उधमपुर। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बट्टल बल्लियां के पास आज सुबह एक ट्रक ने अमरनाथ यात्रा के दौरान एक कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच अमरनाथ यात्री घायल हो गए।

    उधमपुर स्थित सीआरपीएफ 137 बटालियन के करतार सिंह ने घटना को लेकर बताया कि कार में आठ लोग सवार थे, जिनमें से पांच घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है और उनकी हालत स्थिर है।

    करतार सिंह ने बताया कि हादसा करीब 6 बजकर 13 मिनट पर हुआ। हादसाग्रस्त गाड़ी पंजाब के नंबर की है, वहीं, ट्रक का नंबर उत्तर प्रदेश का है। गाड़ी में कुल आठ लोग थे, जिनमें पांच घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज जारी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा

    वहीं, भूस्खलन के कारण बीते गरुवार यात्रा को रोक दिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर में भारी बारिश के कारण स्थगित अमरनाथ यात्रा शुक्रवार को फिर शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि नुनवान और बालटाल आधार शिविरों से तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था पवित्र गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ।

    गुरुवार को भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन और पत्थर गिरने के कारण यात्रा स्थगित कर दी गई थी। तीन जुलाई को यात्रा शुरू होने के बाद से 2.50 लाख से अधिक तीर्थयात्री दक्षिण कश्मीर हिमालय में अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।