रीछ के हमले में घायल महिला को अस्पताल से छुट्टी, मनकोटिया ने पूछा हालचाल
जागरण संवाददाता ऊधमपुर रीछ के हमले में घायल हुई सुषमा देवी की हालत में सुधार होने ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : रीछ के हमले में घायल हुई सुषमा देवी की हालत में सुधार होने के बाद उसे बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बुधवार को ऊधमपुर के पूर्व विधायक ऊधमपुर बलवंत सिंह मनकोटिया ने जिला अस्पताल पहुंच कर घायल सुषमा देवी का हालचाल पूछा। मनकोटिया ने जिला अस्पताल में सुषमा को भर्ती होने के बाद सुबह तक डाक्टरों द्वारा न देखने का आरोप लगाया।
बता दें कि मंगलवार सुबह पंचैरी के चूलना निवासी सुषमा देवी पर घर के पास रीछ ने हमला कर दिया था। हमले में सुषमा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसके बाद उसे पंचैरी पीएचसी में प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल ऊधमपुर रेफर कर दिया गया। जहां पर उपचाराधीन सुषमा देवी की हालत सुधार होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
बुधवार को मनकोटिया ने रीछ के हमले में घायल सुषमा का हाल पूछा। इस अवसर पर मनकोटिया ने आरोप लगाया कि मंगलवार को जिला अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद बुधवार सुबह तक सुषमा का कोई इलाज नहीं हुआ। इसके साथ ही मनकोटिया ने सरकार से रीछ के हमले में घायल सुषमा देवी को कम से कम 50 हजार मुआवजा देने की मांग की। मनकोटिया ने रीछ के साथ आधे घंटे तक मुकाबला करने के लिए सुषमा देवी के साहस की सराहना की।
इसके साथ ही मनकोटिया ने कहा कि इलाके के सरपंच से पता चला कि वन्य जीव संरक्षण विभाग के अधिकारियों को फोन करने के बावजूद वे कई घंटों तक मौके पर नहीं पहुंचे। इस तरह की परिस्थिति में देरी से व्यक्ति की जान संकट में पड़ सकती है। उन्होंने इसे लेकर कमेटी गठित करने और वन्य जीव संरक्षण विभाग को जरूरत के मुताबिक पर्याप्त व आधुनिक हथियार और प्रशिक्षण देने की मांग की, जिससे की विभाग की टीम जल्द साजो सामान से लैस होकर लोगों की सुरक्षा कर सके।
इस बारे में जिला अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने रीछ के हमले में घायल महिला को उपचार न देने के आरोपों को नाकारा है। उन्होंने कहा कि सुषमा देवी शाम को साढ़े बजे के करीब जिला अस्पताल पहुंची। रीछ ने सिर में काटा था। ड्यूटी पर तैनात डा. शिवानी ने जांच की। इसके बाद सुषमा देवी को टांके लगा कर ड्रेसिग कर उपचार किया गया। सर्जन डाक्टर जहीर अब्बास ने भी उनकी जांच व उपचार की। सुषमा देवी की हालत ठीक थी, मगर सिर में चोट के कारण निगरानी के लिए रखा गया था। अस्पताल में डाक्टर और स्टाफ हर समय मौजूद रहते हैं। किसी प्रकार की जरूरत होने पर जांच की जाती है। सुबह डा. जहीर ने राउंड कर सुषमा देवी की जांच की और हालत में सुधार होने पर बुधवार सुबह साढ़े दस बजे अस्पताल से डिसचार्ज कर दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।