'अंतरा' की मात्र एक चुभन दिलाएगी गर्भधारण से मुक्ति
जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : जम्मू-कश्मीर राज्य में जल्द ही परिवार नियोजन के लिए गर्भनिरोधक गोल
जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : जम्मू-कश्मीर राज्य में जल्द ही परिवार नियोजन के लिए गर्भनिरोधक गोली व कॉपर-टी जैसे अन्य कई विकल्पों से बेहतर विकल्प शीघ्र उपलब्ध होगा। जो महिलाओं को हर सप्ताह गोली खाने या शरीर में गर्भनिरोधक उपकरण लगाने के झंझट से मुक्ति देगा। इसके लिए महिलाओं को तीन माह में एक बार सुई की हल्की सी चुभन झेलनी होगी और फिर बिना कुछ किए तीन माह तक गर्भधारण से मुक्ति मिल जाएगी। अंतरा के नाम से स्वास्थ्य विभाग के इंजेक्टेबल कांट्रेसेटिव इंजेक्शन आ चुके हैं। इंजेक्टेबल कांट्रासेप्टिव इंजेक्शन (मेड्रोक्सी प्रोजेस्टेरोन एसीटेट) एमपीए कार्ड के साथ जारी किए जाएंगे, ताकि स्वास्थ्य विभाग और महिलाओं दोनों पता चल सके कि अगला इंजेक्शन कब लेना है। इस योजना को लागू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग एमपीए कार्ड के छप कर आने के इंतजार में है।
बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने का एकमात्र विकल्प परिवार नियोजन है। इसके लिए अनेकों स्थाई और अस्थाई विकल्प लोगों के पास उपलब्थ हैं। ज्यादातर लोग आसान होने के कारण अस्थाई विकल्पों को चुनते हैं और ज्यादातर विकल्प महिलाओं के लिए उपलब्ध हैं। जिसमें गर्भनिरोधक गोलियां, कॉपर-टी जैसे विकल्प महिलाओं द्वारा आम तौर पर अपनाए जाते हैं। कुछ समय पहले स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भनिरोधक गोलियां छाया को लांच करने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सहयोग से महिलाओं के लिए एक और सरल गर्भनिरोधक विकल्प उपलब्ध कराने जा रहा है। अंतरा के नाम से यह उपलब्ध विकल्प इंजेक्टेबल कांट्रासेप्टिव है। इसका एक इंजेक्शन तीन माह तक गर्भनिरोधक का काम करेगा। महिला जब तक चाहे इस हर तीन माह के बाद यह इंजेक्शन को जितने समय तक चाहे गर्भधारण करने से मुक्ति पा सकती है और जब चाहे इंजेक्शन लगाना बंद करके फिर से गर्भधारण कर सकती है। यह सरल और दुष्प्रभाव रहित है।
-------------
कब और कैसे लें इंजेक्शन
परिवार नियोजन के लिए गर्भनिरोधक इंजेक्शन केवल स्वास्थ्य विभाग के पास ही उपलब्ध होंगे। इसलिए इसका विकल्प चुनने के लिए इच्छित महिला को मासिक धर्म शुरू होने पर स्वास्थ्य विभाग के पास आकर अपनी साधारण स्वास्थ्य जांच करानी होगी। इसमें फिट पाए जाने पर महिला को मासिक धर्म शुरु होने के बाद पांचवें दिन पहले इंजेक्शन लगाना होगा। इसके हर तीन माह बाद इस प्रक्रिया को दोहराना हो हर बार यह इंजेक्शन मासिक धर्म आरंभ होने के एक सप्ताह के भीतर लगवाना होगा। महिला ने पहला इंजेक्शन कब लगवाया और उसे अगला इंजेक्शन कब लगना है, इसका रिकार्ड रखने के लिए महिला को एमपीए कार्ड जारी किया जाएगा। जिसमें हर इंजेक्शन के साथ उसकी शारीरिक जांच के साथ वजन व अन्य जानकारियां दर्ज होंगी।
---------------
इंजेक्शन छोड़ने के कुछ माह बाद कर सकती हैं गर्भधारण
अंतरा इंजेक्टेबल कंट्रासेप्टिव इंजेक्शन ले रहे महिलाएं यदि गर्भ धारण करना चाहें, तो वह इंजेक्शन लेना बंद कर दें। इस इंजेक्शन को लेने से प्रजनन क्षमता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। केवल हर महिला में इस इंजेक्शन का प्रभाव समाप्त होने में कुछ माह का वक्त अधिक लग सकता है। पहले लगे इंजेक्शन की तीन माह की अवधि पूरी होने के बाद तीन माह के भीतर महिला गर्भधारण कर सकती है। मगर कुछ महिलाओं को गर्भधारण करने में सात से दस माह तक का समय भी लग सकता है।
--------------
बेहत मामूली साइड इफेक्ट
इंजेक्शन के बेहद मामूली से साइड इफेक्ट हैं, जो कुछ महिलाओं में नजर आ सकते हैं। इस इंजेक्शन से मासिक धर्म स्त्राव में कमी और अनियमित हो सकते हैं। जिसका कोई दुष्प्रभाव नहीं होता और यह इंजेक्शन बंद करने के बाद प्रभाव खत्म होते ही पहले की तरह सामान्य हो जाता है। वहीं स्नान पान कराने वाली महिलाएं जिनको गर्भानिरोधक गोलियां नहीं दी जा सकती। वह भी यह इंजेक्शन लगवा सकती है, मगर शिशु जन्म के बाद स्तनपान कराने वाले महिला छह सप्ताह के बाद ही इसे शुरू कर सकती है।
---------------
यह महिलाएं नहीं कर पाएंगी प्रयोग
गर्भवति महिलाओं और कुछ कैंसर तथा अन्य रोगों से पीड़ित महिलाएं इंजेक्शन नहीं लगा सकती है। इसलिए इंजेक्शन लेने से पूर्व मेडिकल जांच अनिवार्य है।
--------------
अंतरा इंजेक्टेबल कंट्रासेप्टिव परिवार नियोजन का बेहद सरल तरीका साबित होगी। केवल इसमें तीन माह में एक बाद स्वास्थ्य केंद्र में आकर इंजेक्शन लगवाने से महिलाएं तीन माह के लिए गर्भधारण से मुक्ति पा सकती है। इसके कोई दुष्प्रभाव भी है, मासिक धर्म में कुछ बदलाव होता है, लेकिन यह हानिकारक नहीं है। उम्मीद है कि महिलाएं इस विकल्प को ज्यादा तरजीह देंगी। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग से छह हजार इंजेक्शनों की सप्लाई आई है। कुछ एक जिलों में भेजी गई है, मगर वहां पर एमपीए कार्ड नहीं गए हैं। कार्ड जल्द ही छप कर आ जाएंगे। कार्ड आते ही इंजेक्शन और कार्ड सभी जिलों को भेज कर इस योजना को राज्य में एक साथ शुरू किया जाएगा।
-डॉ. समीर मट्टू, डायरेक्टर, फैमिली वेलफेयर, जम्मू
----------------
ऊधमपुर जिला में स्वास्थ्य विभाग के पास 400 इंजेक्शन की सप्लाई आ चुकी है, मगर एमपीए कार्ड नहीं आए हैं। कार्ड आने पर स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के मुताबिक जिला में योजना शुरु की जाएगी। कार्ड आने पर फिलहाल 200 इंजेक्शन ऊधमपुर जिला अस्पताल तथा 100-100 इंजेक्शन चनैन व रामनगर उप जिला अस्पतालों को भेज कर योजना शुरु की जाएगी। इसके बाद पीएचसी स्तर पर भी इंजेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे।
-डॉ. संतोष शर्मा, डीप्टी सीएमओ, ऊधमपुर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।