Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udhampur News: बेटा पैदा न करने पर ससुरालियों पर बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप, मायके वालों ने दहेज के सामान के साथ किया बेटी का अंतिम संस्कार

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 06:29 PM (IST)

    ऊधमपुर के रामनगर में शालू देवी की संदिग्ध मौत हो गई। मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया और अस्पताल में हंगामा किया। उन्होंने पुलिस से हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। गुस्साए परिजनों ने ससुराल पहुंचकर दहेज का सामान जलाकर शालू का अंतिम संस्कार किया। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है।

    Hero Image
    मृतका के परिजनों का कहना है कि ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे।

    जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। रामनगर के निंबला गांव में सोमवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर फंदे से लटकते पाई गई महिला के शव के मामले में मंगलवार को रामनगर अस्पताल के बाहर पोस्टमार्टम प्रक्रिया के दौरान मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा कर जोरदार तरीके से रोष प्रकट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबने पुलिस से मांग की कि हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए। इतना ही नहीं गुस्साए मायकेवाले शव लेकर सीधा की महिला के ससुराल में पहुंचे और घर के बाहर ही दहेज का सामान जला कर अंतिम संस्कार किया। वहीं हालात बिगड़ते देख रामनगर पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर मामला शांत किया।

    गौरतलब है कि सोमवार शाम को शालू देवी पत्नी रिंकू शर्मा उम्र 28 वर्ष का शव घर के कमरे में फंदे से लटकता हुआ बरामद हुआ। महिला के ससुराल वालों ने शव को नीचे उतारने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी थी और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर रामनगर अस्पताल पहुंचाया था।

    दूसरी बेटी के जन्म के बाद से ही शुरू हो गई थी बेटी की प्रताड़ना

    मंगलवार सुबह जब मायके वाले पोस्टमार्टम प्रक्रिया के दौरान रामनगर अस्पताल पहुंचे तो सभी ने ससुराल वालों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाकर रोष प्रकट करना शुरू कर दिया। मृतक महिला के पिता मदन लाल ने बताया कि 6 वर्ष पहले मेरी बेटी की शादी निंबला के रहने वाले रिंकू के साथ हुई थी। शुरूआत में तो सब कुछ ठीक था। मेरी बेटी ने पहले एक बेटी को जन्म दिया और कुछ वर्ष के बाद दूसरी बेटी को जन्म दिया। दूसरी बेटी का जन्म होते ही ससुराल वालों ने पहले उसे प्रताड़ित और फिर मारपीट करना शुरू कर दिया।

    बेटा पैदा नहीं होने पर पति और ससुराल वाले उसको बार बार ताने मारते थे और बार बार दहेज की मांग करते थे। इसके साथ आए दिन मारपीट भी करते थे। दो दिन पहले ही बेटी ने मां को फोन करके बताया कि आपका दामाद मेरे साथ बदसलूकी कर रहा है और मारपीट भी कर रहा है। जब मुझे इसका पता चला तो मैंने तुंरत उसको फोन किया। लेकिन 10 से भी अधिक बार फोन करने के बाद भी दामाद ने फोन नहीं उठाया।

    बेटी के पांव कुर्सी पर ही थे

    सोमवार को हमें शाम को फोन करके बताया गया कि आपकी बेटी आत्महत्या कर ली है। हम जब उसके घर पहुंचे तो पाया कि शव को नीचे उतार दिया था। हमें पहली बार शव देखने वाले लोगों ने बताया कि शालू का फंदे से लटकता हुआ पाया गया, लेकिन उसके पांव तो कुर्सी पर थे। अगर पांव कुर्सी पर थे तो फंदा कैसे लग सकता है।

    कुर्सी नीचे होती और शव लटक रहा तो हम मान सकते थे कि उसकी मौत फांसी लगाने से हुई है। इसके साथ ही पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव को नीचे क्युं उतारा गया। पिता और भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी बेटी की हत्या सोची समझी साजिश के तहत की गई है। इसमें पति के साथ ही सास, ससुर, देवर भी शामिल हैं। बेटी ने हमें कई बार बताया था कि मेरे साथ केवल पति ही नहीं बल्कि सास और ससुर भी मारपीट करते हैं और बार बार दहेज की भी मांग करते हैं।

    दहेज के सामान के साथ किया बेटी का अंतिम संस्कार

    पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद गुस्साए मायके वाले शव को लेकर सीधा ही मृतक के ससुराल में पहुंचे। सबने पहले अंदर जाकर दहेज का सामान बाहर निकाल कर तोड़ा और बेड, फर्नीचर और अन्य सामान बाहर निकाल तोड़ कर उसी से अंतिम संस्कार के लिए चिता तैयार की। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया। हालात बिगड़ते देख पुलिस की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई । मामला बहुत ज्यादा गर्माता देख पुलिस ने आरोपी रिंकू शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

    दो बार पंचायत स्तर पर पहुंचा था मारपीट का मामला

    पिता ने बताया कि करीब ढाई वर्ष से बार बार मारपीट करने के दौरान दो बार इस मामले को पंचायत स्तर पर पहुंचाया गया। हर बार पंचायत ने सुलह करवा कर मामले को शांत कर दिया। अगर हमें पता होता कि एक हमारी बेटी की हत्या कर दी जाएगी तो हम सुलह कभी नहीं करते और इस मामले पुलिस स्टेशन लेकर जाकर कार्रवाई की मांग करते।

    इनसेट

    बार बार बयान बदलता नजर आया ससुर

    रामनगर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान ससुराल वालों की तरफ से केवल ससुर ही मौजूद था। मायके वालों ने उसको ही घेर कर सवाल करना और आरोप लगाना शुरू कर दिया। वही ससुर ने घटना वाले दिन की जानकारी देते हुए बताया कि मैं सोमवार सुबह 10 बजे मवेशियों को चराने के लिए चला गया था। हालांकि पहले उसने बताया था कि सुबह आठ बजे मवेशियों को चराने के लिए निकल गया था। दोपहर के समय मेरी पत्नी मुझे खाना देने के लिए आई और दो बजे वह घर लौट गई। इसके बाद शाम के समय मुझे फोन करके बताया गया कि शालू का शव फंदे से लटक रहा है और तुरंत घर पहुंच गया।सवाल पूछने के दौरान कुछ मायके वाले ससुर से धक्के मार कर सवाल करते भी नजर आए।

    इनसेट

    शालू के साथ मारपीट मारने करने का वीडियो आया सामने

    रामनगर अस्पताल के बाहर ही एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें सास अपनी बहु शालू को बुरी तरह से पीट रही है। मृतक के भाई ने बताया कि मैंने यह वीडियो कुछ महीने पहले बनाया था। मैने यह वीडियो छुप कर बनाया था, क्योंकि बार बार हमें बताती थी कि मेरे साथ मारपीट की जाती है और फिर मैंने एक दिन यह सब अपनी आंखों से देखा था और सबूत के लिए वीडियो बनाया था ।

    इनसेट

    महिला की बेटी बताया कि मां के साथ की गई थी बुरी तरह मारपीट

    जब घर में महिला का अंतिम संस्कार की प्रक्रिया चल रही थी तो बड़ी बेटी ने लोगों को बताया कि मां के साथ पिता ने बहुत बुरी तरह से मारपीट की थी। बार बार मना करने के बाद भी वह नहीं मान रहा था और मारपीट कर रहा था। पुलिस ने बेटी के बयान दर्ज कर लिए हैं।

    शेर सिंह, ऊधमपुर