Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udhampur News: बनिहाल-खड़ी तक 15 किमी रेल खंड का सीआरएस निरीक्षण आज, परियोजना के तहत 111 किमी तक रेल का होगा परिचालन

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Thu, 07 Dec 2023 08:54 AM (IST)

    Udhampur Latest News इलेक्ट्रिक ट्रेन के पहले ट्रायल रन के बाद गुरवार को बनिहाल खड़ी रेल खंड कमिश्नर रेलवे सेफ्टी इंस्पेक्शन होगा। तय कार्यक्रम के मुताबिक गुरुवार सुबह 11 बजे इंस्पेक्शन शुरु होगा। ऊधमपुर श्रीनगर बारामूला रेल लिंक परियोजना के 111 किमी में रेल परिचालन मार्च 2024 तक शुरू करने के लिए युद्ध स्तर पर जारी काम के बीच बनिहाल से खड़ी रेल खंड रेल परिचालन के लिए तैयार है।

    Hero Image
    Udhampur News: बनिहाल-खड़ी तक 15 किमी रेल खंड का सीआरएस निरीक्षण आज

    अमित माही, ऊधमपुर। इलेक्ट्रिक ट्रेन के पहले ट्रायल रन के बाद वीरवार को बनिहाल खड़ी रेल ( Banihal Khari Rail) खंड कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) इंस्पेक्शन होगा। इसके लिए रेलवे की निर्माण इकाई व इरकॉन तैयारियों में जुटे रहे। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक गुरुवार सुबह 11 बजे इंस्पेक्शन शुरु होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके बाद इस रेल खंड पर रेल परिचालन को झंडी मिलने की पूरी संभावना है। गत दिवस 15 किलोमीटर लंबे बनिहाल-खड़ी स्टेशन के बीच पहले इलेक्ट्रिक ट्रेन ट्रायल रन को बड़ी संख्या में लोगों ने देखा। इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा बनिहाल और खड़ी स्टेशन के बीच 25 केवी क्षमता के रेलवे विद्युतीकरण (आरओसीएस) का काम पूरा होने के बाद इलेक्ट्रिक इंजन चलाया गया।

    परियोजना के तहत 111 किमी में रेल को होगा परिचालन

    इस खंड के गुरुवार को होने वाले सीआरएस इंस्पेक्शन से दो दिन पहले हुए इंजन ट्रायल रन महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ऊधमपुर श्रीनगर बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना के 111 किमी में रेल परिचालन मार्च 2024 तक शुरू करने के लिए युद्ध स्तर पर जारी काम के बीच बनिहाल से खड़ी रेल खंड रेल परिचालन के लिए तैयार है।

    यह भी पढ़ें: Jammu: 'पुंछ और राजौरी भी पाकिस्तान चला जाता अगर...', POK मुद्दे पर अमित शाह के बयान पर बोले NC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला

    वहीं खड़ी से सुम्बड़ और सुम्बड़ से संगलदान स्टेशन के बीच काम अंतिम चरण में है। खड़ी-सुंम्बड-संगलदान रेल खंड पर विद्युतिकरण कार्य और सुरंगों में एक्जॉट लगने के काम जारी है। परियोजना के बनिहाल कटड़ा खंड में रामबन जिला में तीन महत्वपूर्ण स्टेशनों खडी से सुम्बड और संगलदान पर लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए चौबीसों घंटे काम किया जा रहा है।

    कटड़ा बनिहाला खंड पर बनिहाल से खड़ी तक रेल परिचालन के लिए पूरी तरह से तैयार बनिहाल खड़ी रेल खंड की सीआरएस इंस्पेक्शन करने के लिए सीआरएस पहुंच चुके हैं। बुधवार को उन्होंने बारामुला से बनिहाल तक रेल खंड का सर्वे कर सुरक्षा संबंधी चीजों का जायजा और अधिकारियों से जानकारी ली।

    रेल परिचालन के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है या नहीं- फिरोजपुर डिवीजन के अधिकारी

    इस दौरान फिरोजपुर डिवीजन के कई अधिकारी भी थे। सूत्रों के मुताबिक रात को सीआरएस बनिहाल में विश्राम करेंगे। गुरुवार सुबह 11 बजे से बनिहाल से खड़ी तक रेल परिचालन के लिए तैयार नए रेल खंड का निरीक्षण कर यह जांचेंगे कि इस खंड रेल परिचालन के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है या नहीं।

    इंस्पेशन के दौरान चीफ एडमिस्ट्रिव आफिसर (सीएओ) संदीप गुप्ता व कंस्ट्रक्शन के अन्य अधिकारी तथा निर्माण कंपनी इरकॉन के अधिकारी व इंजीनियर भी मौजूद रहेंगे। इस इंस्पेक्शन के बाद सीआरएस द्वारा रेल परिचालन को हरी झंडी दिए जाने के साथ इस खंड पर रेल परिचालन की तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी।

    बताया जा रहा है कि रेल परिचालन के लिए स्टाफ की तैनाती के साथ आवासीय सुविधाएं व अन्य मूलभूत सुविधाएं विकसित की जा चुकी हैं। सूत्रों की मानें तो सीआरएस इंस्पेक्शन के बाद हरी झंडी मिल गई तो दिसंबर खत्म होने से पहले रेल बनिहाल से जम्मू की तरफ 15 किलोमीटर तक चलनी शुरू हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Jammu News: कोहरे की आड़ और सुरंग से घुसपैठ को नाकाम बनाने की पक्की तैयारी, सेना व सुरक्षाबलों के बीच बैठकें जारी