Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्रिकूट पर्वत होगा हरा भरा, लगेंगे 1.80 लाख पौधे

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 05 Jun 2019 07:01 AM (IST)

    राकेश शर्मा कटड़ा विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां वैष्णो देवी भवन का त्रिकूट पर्वत हरा-भरा बना रहे हरि ...और पढ़ें

    Hero Image
    त्रिकूट पर्वत होगा हरा भरा, लगेंगे 1.80 लाख पौधे

    राकेश शर्मा, कटड़ा

    विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां वैष्णो देवी भवन का त्रिकूट पर्वत हरा-भरा बना रहे, हरियाली को बढ़ावा मिले, पर्यावरण संरक्षण हो, इसके लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के प्रयास लगातार जारी हैं। हर साल लाखों पौधे त्रिकूट पर्वत पर लगाए जाते हैं। जारी वर्ष में भी श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड विभिन्न प्रजातियों के करीब एक लाख 80 हजार पौधे लगाने जा रहा है। इसे लेकर श्राइन बोर्ड के वन विभाग विग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मां वैष्णो देवी के त्रिकूट पर्वत के विभिन्न स्थानों पर श्राइन बोर्ड के वन विभाग बैंक द्वारा करीब एक लाख 10 ह•ार विभिन्न प्रजातियों के पौधों के अलावा करीब 70 ह•ार आरनामेंटल प्लांट लगाए जाएंगे जिसके लिए त्रिकूट पर्वत के विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है। इन स्थानों में भैरव घाटी, सांझी छत, ताराकोट एक तथा ताराकोट दो, पुराना दारूर, हिमकोटी आदि के अलावा सरपटिया, सेटला, कोड़ा, पंजाला आदि प्रमुख क्षेत्र हैं श्राइन बोर्ड द्वारा पौधारोपण किया जाएगा। इनमें विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे जिनमें अमरूद, अर्जुन, आंवला, मिलिया, कचनार, पीपल, बरगद, सफेदा, बांस, मेरीगोल्ड फ्लावर, ब्लॉसम आदि प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे इसके बारे में श्राइन बोर्ड के वन विभाग विग के असिस्टेंट कंजरवेटर फॉरेस्ट विजय खजूरिया ने बताया कि यह भबिनन प्रजातियों के पौधे एक और जहां श्राइन बोर्ड की कुण्या स्थित नर्सरी से लिए गए हैं तो दूसरी ओर स्टेट फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट से मंगवाए गए हैं। आदे के करीब पौधे मॉनसून सीजन जॉनी जून व जुलाई माह में लगाए जाएंगे तो वही आधे पौधे सर्दियों में लगाए जाएंगे ताकि पूरा त्रिकूट पर्वत हरा भरा हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ सिमरनदीप सिंह ने कहा कि त्रिकूट पर्वत को हरा-भरा बनाने के लिए श्राइन बोर्ड के प्रयास लगातार जारी है जिसको लेकर अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का भी सहारा लिया जा रहा है। त्रिकूट पर्वत पर लगाए जा रहे पौधों की निगरानी के गंभीर प्रयास लगातार जारी हैं और उम्मीद है कि आने वाले कुछ वर्षो में यह पर्वत पूरी तरह से हरा भरा होगा जिससे पर्यावरण भी शुद्ध होगा।

    वन विभाग का एप करेगा पर्वत की निगरानी

    पौधों के रखरखाव के साथ ही त्रिकूट पर्वत की निगरानी के लिए श्राइन बोर्ड के वन विभाग विग द्वारा देहरादून स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिग एप का भी प्रबंध किया गया है जो सीधे सेटेलाइट के साथ जुड़ी हुई है इस ऐप का इतना फायदा है कि श्राइन बोर्ड का वन विभाग विग पल-पल पूरे त्रिकूट पर्वत की निगरानी करता है।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप