Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूस्खलन से बंद हाईवे यातायात के लिए खुला

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 12 Oct 2019 07:41 AM (IST)

    जागरण संवाददाता ऊधमपुर मिहाड़ में वीरवार को भारी भूस्खलन के कारण बंद हुआ जम्मू-श्रीन ...और पढ़ें

    Hero Image
    भूस्खलन से बंद हाईवे यातायात के लिए खुला

    जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : मिहाड़ में वीरवार को भारी भूस्खलन के कारण बंद हुआ जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 24 घंटे बाद यातायात के लिए खुला। हाईवे बंद होने से दोनों तरफ फंसे वाहनों को पहले निकाला गया। इन वाहनों के निकलने के बाद ही अन्य वाहनों को छोड़ा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि जम्मू-श्रीनगर हाईवे फोरलेन के जारी निर्माण कार्य के दौरान वीरवार शाम करीब पांच बजे रामबन जिले के मिहाड़ इलाके में भारी भूस्खलन हुआ, जिससे मलबे का बड़ा ढेर सड़क पर आ गिरा। मलबा गिरने के थोड़ी ही देर बार मशीनों से मलबा हटा कर हाईवे को खोलने के लिए काम शुरू किया गया। मगर मलबा हटाने के साथ ही उपर से और मलबा गिरता रहा, जिससे शुक्रवार शाम तक हाईवे नहीं खुल पाया। हालांकि दोपहर को मलबा हटा कर रास्ता बनाया गया। इसके बाद छोटे यात्री वाहनों को निकाला गया, मगर फिर से मलबा आने से मार्ग बंद होता रहा।

    हाईवे बंद होने से ऊधमपुर, टिकरी, मनवाल सहित जिला में विभिन्न स्थानों पर घाटी जाने वाले सैकड़ों वाहनों को रोक दिया गया। जबकि डोडा, किश्तवाड़, भद्रवाह के साथ रामबन और गूल संगलदान जाने वाले वाहनों को जाने की अनुमति दी गई। इस बारे मे डीटीआई रामबन मनोज धर ने बताया कि हाईवे पर गिरे मलबे को साफ करने के साथ शाम करीब पांच बजे हाईवे को खोल कर यातायात बहाल कर दिया गया। मगर मिहाड़ में बार-बार मलबा गिरने से कुछ देर के लिए यातायात बाधित होता है। फिलहाल रास्ते में फंसे यात्री वाहनों को निकाला जाएगा। इसके बाद व्यावसायिक वाहनों को निकाला जाएगा। सबकुछ ठीक रहा तो देर रात तक हाईवे पर यातायात सामान्य हो जाएगा।

    ऊधमपुर के डीटीआइ हरमोहिद्र सिंह ने बताया कि रामबन में हाईवे बंद होने की वजह से केवल घाटी व रामबन से आगे जाने वाले वाहनों को नहीं छोड़ा गया। डोडा, किश्तवाड़, भद्रवाह व गूल संगलदान जाने वाले वाहनों को जाने की अनुमति दी गई।