गुरु के चरणों में शीश झुका लिया आशीर्वाद, भंडारों में ग्रहण किया प्रसाद
जागरण संवाददाता ऊधमपुर जिले में गुरु पूर्णिमा का पर्व रीति रिवाजों के साथ उत्साह व श्रद्धाभ

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : जिले में गुरु पूर्णिमा का पर्व रीति रिवाजों के साथ उत्साह व श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। विभिन्न मंदिरों में गुरु पूर्णिमा पर पूजन, हवन कार्यक्रम हुए। कई जगहों पर भंडारे और प्रसाद वितरण किया गया। लोगों ने गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरुओं के पास जाकर उनको उपहार भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
आदर्श कालोनी स्थित लालद्वारा बाबा लाल जी मंदिर में बुद्ध पूर्णिमा पर कार्यक्रम की शुरुआत सुबह नौ बजे हवन के साथ हुई। दिन में 11:30 बजे तक चले हवन की पूर्णाहुति के बाद भक्तों को चाय व प्रसाद दिया गया। दोपहर 12 बजे कन्या पूजन के साथ भंडारा शुरू किया गया, जिसमें भक्तों ने कढ़ी, चावल व हलवा का प्रसाद ग्रहण किया। इसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया। वहीं, गुरु पूर्णिमा के चलते दिनभर मंदिर में माथा टेकने के लिए भक्तों की भीड़ रही।
चोपड़ा शाप स्थित छोटी शिरड़ी साई नाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विधिवत हवन पूजन के बाद साई नाथ महाराज की पालकी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मंदिर में भंडारा भी आयोजित किया गया, जिसमें चोपड़ा शाप सहित विभिन्न इलाकों से भक्तों ने पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया।
इस्कान मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर हवन पूजन किया गया। हालांकि किसी प्रकार का विशेष पूजन नहीं किया गया था। दुद्धाधारी मंदिर ऊधमपुर, अद्वैत स्वरूप आश्रम ऊधमपुर सहित ऊधमपुर के विभिन्न मंदिरों में गुरु पूर्णिमा पर विशेष पूजन कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी तरह से चनैनी, लाटी, रामनगर, पंचैरी, मोंगरी, मजालता, डुडु बसंतगढ़ इलाकों में भी गुरु पुर्णिमा पर्व श्रद्धा व उत्साह से मनाया गया। जिलेभर में लोगों ने गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरुओं के पास जाकर उनको उपहार भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।