बाबा अमरनाथ के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर! सावन महीने में आने वालों को मिलेगा आरती में बैठने का मौका
जुगल मंगोत्रा के अनुसार बाबा अमरनाथ यात्रियों और सावन के महीने के आगमन के साथ शिवखोड़ी में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। प्रशासन ने भक्तों को आरती में बैठने का अवसर प्रदान किया है। भीड़ बढ़ने पर पुरानी गुफा को बंद किया जा सकता है। श्राइन बोर्ड ने भक्तों की सुविधा के लिए व्यापक व्यवस्था की है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

जुगल मंगोत्रा, पौनी(उधमपुर)। बाबा अमरनाथ श्रद्धालुओं और सावन के महीने को लेकर शिवखोड़ी में काफी संख्या में श्रद्धालु भोले बाबा के दर्शन करने के लिए अभी से पहुंचना शुरू हो गए हैं, जिसे देख प्रशासन की तरफ से इस बार श्रद्धालुओं के दर्शन के साथ-साथ उन्हें आरती में बैठने का मौका भी दिया जाएगा। इससे पहले प्रतिदिन सुबह शाम होने वाली आरती में 15 से 20 श्रद्धालु बैठते हैं।
सावन महीना और बाबा अमरनाथ श्रद्धालुओं के शिवखोड़ी पहुंचने पर 50 के करीब श्रद्धालुओं को आरती में बैठने का मौका दिया जाएगा। इसके अलावा श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ होने पर पुरानी गुफा को भी बंद करना पड़ सकता है। फिलहाल मौजूदा समय में श्रद्धालु दोनों गुफाओं से भोले बाबा के दर्शन कर रहे हैं। बुधवार को सुहावने मौसम में शिवखोड़ी में शिवभक्त भोलेनाथ के शिवलिंग की पूजा करने के लिए काफी संख्या में पहुंचे।
पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश होने पर लोगों को गर्मी से राहत मिली है एक तरफ बारिश होने पर लोगों को गर्मी से राहत मिली है दूसरा मौसम सुहावना होने पर श्रद्धालु भोले शंकर के दर्शन करने के लिए गुफा की ओर आगे बढ़ रहे हैं। रनसू से 3 किलोमीटर रास्ता श्रद्धालु पैदल, घोड़ा एवं पिट्ठू, पालकी का प्रयोग करने के बाद तय कर रही थे। शिवखोड़ी में भोले शंकर के दर्शन करने के लिए पूरा यात्रा मार्ग बम भोले के जयघोष से गूंज रहा है।
शिवखोड़ी श्राइन बोर्ड के मुताबिक पिछले 2 दिनों में 9000 श्रद्धालुओं ने भोले बाबा के दर्शन किए हैं। शिवखोड़ी श्राइन बोर्ड की तरफ से दर्शन के लिए आधार शिविर रनसू शिवखोड़ी में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। शिवखोड़ी श्राइन बोर्ड के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर प्रदीप कुमार ने बताया श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ होने पर कई बार पुरानी गुफा बंद करनी पड़ती है तब श्रद्धालु नई गुफा से अंदर भोले बाबा के दर्शन करने के लिए जाते हैं और उसी गुफा से बाहर आते हैं।
जब भीड़ कम होती है तो दोनों गुफाएं खुली रहती हैं, जिसमें पुरानी गुफा से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए गुफा के अंदर जाते हैं और नई गुफा से दर्शन कर बाहर आते हैं। जो श्रद्धालु पुरानी गुफा से दर्शन नहीं करना चाहते वह नई गुफा से भी दर्शन के लिए प्रवेश कर सकते हैं।
चप्पे चप्पे पर तैनात है सुरक्षाकर्मी
11 जुलाई से शुरू हो रहा सावन महीना व 14 जुलाई से रनसू में हो रहा भव्य श्रावण महोत्सव का शुभारंभ और फिर बाबा अमरनाथ श्रद्धालुओं के एक साथ शिवखोड़ी धाम में पहुंचने पर श्रद्धालुओं की आस्था और यात्रा उत्साहित भारी रहेगी। शिवखोड़ी श्राइन बोर्ड बोर्ड प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पूरे राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवान तैनात किए हैं।
कटड़ा से लेकर, रियासी, पौनी, दोमेल, भारख, कंडा, रनसू शिवखोड़ी तक हर 20 से 25 मीटर के बाद आपको सुरक्षाकर्मी तैनात दिखाई देंगे। सावन महीने में प्रत्येक वर्ष काफी संख्या में श्रद्धालु भोले बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं इसके अलावा श्रावण महोत्सव में रनसू से शिवखोड़ी गुफा तक प्रत्येक सोमवार को निकली जाने वाली कावड़ यात्रा को लेकर भी श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जाता है।
सावन महीना भगवान शिव की भक्ति का माना जाता है। शिवभक्त शिवखोड़ी में पहुंचकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के अलावा शिवलिंग की पूजा करें। सावन महीने के सभी सोमवार को शिवखोड़ी में भोले शंकर के दर्शन करने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस बार भोले बाबा के दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा करवाने के अलावा आरती में बैठने की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा श्रावण महोत्सव में भी श्रद्धालुओं पर चक्कर हिस्सा लें।
निधि मलिक, वाइस चेयरमैन शिवखोड़ी श्राइन बोर्ड एवं डीसी रियासी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।