Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: पटनीटॉप हाफ मैराथन में दौड़ेंगे देशभर के 600 धावक, गोंडोला में मिलेगी फ्री राइड

    Updated: Sat, 25 May 2024 02:01 PM (IST)

    जम्मू में रविवार को पटनीटॉप मैराथन (Patnitop Marathon) का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए पीडीए व स्काई व्यू की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। इस बार की मैराथन के लिए जम्मू कश्मीर के अलावा महाराष्ट्र बेंगलुरु हिमाचल प्रदेश दिल्ली पंजाब सहित देश के विभिन्न राज्यों से 600 धावक विभिन्न वर्गों में अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। पटनीटॉप में इस मैराथन का आयोजन चौथी बार किया जा रहा है।

    Hero Image
    जम्मू में पटनीटॉप मैराथन को होगा आयोजन (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता,ऊधमपुर। जम्मू संभाग के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पटनीटॉप में रविवार को पटनीटॉप मैराथन (Patnitop Marathon) 4.0 का आयोजन किया जाएगा। जम्मू कश्मीर के साथ देशभर से 600 धावक इस मैराथन में दौड़ेंगे। इसके लिए पीडीए व स्काई व्यू की ओर से तैयारियां की जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे पहले हाफ मैराथन 21.1 किलोमीटर सुबह छह बजे शुरू होगी। उसके आधे घंटे के बाद 10 किमी की दौड़ को सुबह 6:30 बजे शुरू किया जाएगा और सबसे अंत में पांच किलोमीटर वाली गैर प्रतिस्पर्धी दौड़ 7:30 बजे शुरू होगी।

    चौथी बार आयोजित किया जा रहा ये मैराथन

    आयोजकों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय ट्राई एथलीट, अल्ट्रा मैराथनर, फिट इंडिया अंबेसडर आयरनमैन कपिल अरोड़ा व स्काईव्यू एम्पायरियन द्वारा इस मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।

    पटनीटॉप में इस मैराथन का आयोजन चौथी बार किया जा रहा है। इसका उद्देश्य जम्मू कश्मीर सहित देशभर के लोगों को फिटनेस के प्रति प्रोत्साहित करना है।

    जम्मू-कश्मीर के अलावा इन राज्यों के धावक भी लेंगे हिस्सा

    इस बार की मैराथन के लिए जम्मू कश्मीर के अलावा महाराष्ट्र, बेंगलुरु, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, पंजाब सहित देश के विभिन्न राज्यों से 600 धावक विभिन्न वर्गों में अपना पंजीकरण करवा चुके हैं।

    महिला व पुरुष धावकों दोनों के लिए मैराथन तीन अलग वर्गों पांच किलोमीटर, 10 किलोमीटर और हाफ मैराथन 21.1 किलोमीटर में होगी, जिसमें चार आयु वर्गों 18-35, 35-45, 45-55 व 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के धावकों में बांटा गया है।

    10 किलोमीटर और 21.1 किलोमीटर प्रतिस्पर्था दौड़ है। इसमें हिस्सा लेने के लिए न्यूनतम आयु 10 वर्ष रखी गई है। जबकि पांच किलोमीटर दौड़ गैर प्रतिस्पर्धा रहित और इसमें हिस्सा लेने की न्यूनतम आयु दो वर्ष रखी है।

    ये होगा मैराथन का रूट

    मैराथन का रूट पटनीटॉप में स्काईव्यू के अपर स्टेशन से शुरू होकर पडोरा होते हुए नत्थाटाप डबल डेकर तक रखा गया है। जिसमें से पांच किलोमीटर दौड़ लगाने वालों को पडोरा तक जाकर वापस लौटना है, जबकि 10 किलोमीटर वर्ग के धावकों को पत्नीटाप-सनासर रोड पर पहले पहले बैरियर तक जाकर वापस लौटना है।

    हाफ मैराथन 21.1 किलोमीटर वर्ग के धावकों को नत्थाटाप डबल डेकर रेस्टोरेंट तक जाकर वापस लौटना है। यह रूट समुद्र तल से 2024 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पटनीटॉप में घने देवदार और कैल के जंगलों से घिरा है, जिसमें कई घास के मैदान हैं।

    यह भी पढ़ें- Heat Wave Alert: मैदान से पहाड़ तक गर्मी का कहर, कश्मीर में भी हाहाकार; बचाव के लिए अपनाएं ये उपाय