जम्मू-कश्मीर में बाढ़ और भूस्खलन से तबाही, लगातार हो रही बारिश; चिंतित हुए लोग
रियासी में लगातार बारिश से बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति गंभीर हो गई है। चिनाब नदी का जलस्तर बढ़ने से सलाल डैम के गेट खोलने पड़े। अंजी नदी में बाढ़ से दहशत फैल गई। कई सड़कों पर भूस्खलन से यातायात बाधित हुआ है। कच्चे मकानों में रहने वाले लोग चिंतित हैं और लगातार तीसरे दिन स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
संवाद सहयोगी, रियासी। पिछले कुछ दिन से जारी बारिश ने मंगलवार को तो हद ही कर दी। पूरा दिन मूसलाधार बारिश होती रही इससे नदी नालों में बाढ़ की स्थिति बनी रही। चिनाब नदी का जलस्तर भी काफी अधिक रहा।
सलाल डैम के सभी गेट भी खोल दिए हैं। दोपहर बाद तेज बाढ़ से अंजी नदी ने तो काफी खौफनाक रूप धारण कर लिया।
कई सड़कों पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है, जिससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित होने का सिलसिला दिन भर बना रहा इनमें रियासी सुला शॉर्टकट सड़क मार्ग पर कई जगहों में मलवा सड़क पर आ गया तो कई पेड़ सड़क पर गिर गए हालांकि वहां दिनभर मशीन की मदद से सड़क से पेड़ और मलवा हटाने का काम होता रहा।
अरनास माहौर सड़क के मलाई नाला में भी भारी पैमाने पर भूस्खलन हुआ जिससे इस सड़क पर यातायात बाधित हो गया इसके अलावा भी जिला के विभिन्न जगहों में सड़कों पर भूस्खलन की घटनाओं में कई प्रकार की परेशानियां उत्पन्न हो रही है।
लगातार बारिश के चलते कई पक्के मकानो की छत भी टपकने लगी हैं जबकि कच्चे मकान में रहने वाले लोग तो और भी चिंतित हो उठे हैं जिन्हें छत की मरम्मत का बारिश समय ही नहीं दे रही।
मंगलवार शाम को जोरदार बारिश के बीच समय से पहले ही अंधेरा हो गया। जिस तरह की परिस्थितियां बनी हुई है इससे लोग अब काफी चिंतित होने लगे हैं। खराब मौसम के मध्येनजर लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी रियासी के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।