Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udhampur Encounter: ऊधमपुर में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी, एक जवान बलिदान

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 11:46 AM (IST)

    जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के ऊधमपुर (Udhampur Encounter) के बसंतगढ़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सेना के एक जवान शहीद हो गए हैं। इलाके में घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश की जा रही है। इस खबर में मुठभेड़ की पूरी जानकारी और ताजा अपडेट।

    Hero Image
    Udhampur Encounter: ऊधमपुर में हो रहे मुठभेड़ में एक जवान बलिदान हो गया है। फाइल फोटो

    एजेंसी, ऊधमपुर। जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले (Udhampur Encounter) के बसंतगढ़ में खुफिया जानकारी के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया। इस दौरान आतंकियों और सेना के जवानों के बीच भीषण गोलीबारी शुरू हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मुठभेड़ में सेना के एक बहादुर को गंभीर चोटें आईं। बाद में इलाज के दौरान सेना का जवान बलिदान हो गया। फिलहाल दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।

    इलाज के दौरान हुई मौत

    ऊधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में वीरवार सुबह आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान वीरगति को प्राप्त हो गया। सेना की व्हाइट नाइट कोर की ओर से एक्स(पूर्व ट्विटर) पर इसकी पुष्टि करते हुए बताया गया कि जवान मुठभेड़ की शुरुआत में गंभीर रूप से घायल हो गया था और बाद में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

    सेना को खुफिया सूचना मिली की डुडु की बिरली गली जिसे बिरली धार के नाम से भी जाना जाता है, में आतंकियों की मौजूदगी देखी गई है। इसके चलते सेना व अन्य सुरक्षाबलों ने संयुक्त आपरेशन शुरू किया। सुबह सात बजे के करीब ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के साथ संपर्क स्थापित होते ही जबरदस्त फायरिंग हुई। मुठभेड़ में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे बचाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन वह बच नहीं सका।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: बांडीपोर में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार, पुंछ-अनंतनाग और ऊधमपुर में मुठभेड़ जारी

    सेना के जवानों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी

    सेना ने बताया कि ऑपरेशन अब भी जारी है। मुठभेड़ स्थल बसंतगढ़ से 10 से 12 किलोमीटर दूर बिरली गली, बिलरी धार क्षेत्र में हुई है। बिरली धार बेहद उंचाई पर स्थित एक निर्जन है। यहां केवल ऊंचाई पर मवेशी चराने के लिए आने वाले लोग अस्थायी रूप से ढोक(कच्चे आश्रय) बनाकर रहते हैं। जहां तक पैदल रास्ता है और पहुंचने में तीन घंटों का समय लगता है।

    सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों के घेरे में आए आतंकी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े हो सकते हैं। उनके पास भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मौजूद होने की प्रारंभिक जानकारी आ रही है। आतंकियों के भारी हथियारों से लैस होने की सूचना के बाद अन्य स्थानों से अतिरिक्त सुरक्षाबलों को मौके पर भेजा गया है।

    यह भी पढ़ें- नहीं बचेंगे पहलगाम के गुनहगार, पांच आतंकियों की पहचान; हमले में शामिल थे तीन पाकिस्तानी और दो कश्मीरी