Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संत बालक दास के निधन से शोक में डूबे लोग

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 06 Jan 2018 03:01 AM (IST)

    संवाद सहयोगी, पौनी : हाल ही में 11वां अतिविष्णु यज्ञ संपन्न करने वाले संत आश्रम धनुआ के बाबा बा

    संत बालक दास के निधन से शोक में डूबे लोग

    संवाद सहयोगी, पौनी : हाल ही में 11वां अतिविष्णु यज्ञ संपन्न करने वाले संत आश्रम धनुआ के बाबा बालक दास महाराज जी का निधन हो गया। उनके निधन से धनुआ क्षेत्र में शोक की लहर है। बाबा के समर्थकों और लोगों ने आश्रम के निकट ही उनका अंतिम संस्कार किया। इस दौरान आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। कुछ दिनों बाद आश्रम के निकट ही बाबा बालक दास महाराज जी की समाधि बनाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा बालक दास 50 वर्ष से संत आश्रम धनुआ में रह रहे थे और 11 वर्षो से नववर्ष के आगमन पर अतिविष्णु महायज्ञ करवा रहे थे। धनुआ के पूर्व सरपंच कैलाश राज शर्मा ने बताया कि बाबा बालक दास जी कई वर्षो से क्षेत्र में रह रहे थे। वे लोगों की सेवा के लिए काफी योगदान देते थे। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। उन्होंने कहा कि नववर्ष के उपलक्ष्य में महाराज जी ने श्रीमद्भागवत कथा व यज्ञ का आयोजन किया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंच कर उनके दर्शन किए। पिछले कुछ दिनों से महाराज जी बीमार चल रहे थे, जिसके चलते शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे उनका निधन हो गया।

    बता दें कि वीरवार को खैरालेड़ स्थित बाबा बड़भाग ¨सह के पुजारी देवी दास का निधन हो गया था। अभी क्षेत्रवासी उनके निधन को भूल भी ही नहीं पाए थे कि एक और घटना से क्षेत्र शोक में डूब गया है।