Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट प्रेमियों के लिए कटड़ा में खुली क्रिकेट अकादमी

    संवाद सहयोगी कटड़ा क्रिकेट का शौक रखने वाले युवाओं को कटड़ा में क्रिकेट की तकन

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 05 May 2022 06:34 AM (IST)
    Hero Image
    क्रिकेट प्रेमियों के लिए कटड़ा में खुली क्रिकेट अकादमी

    संवाद सहयोगी, कटड़ा : क्रिकेट का शौक रखने वाले युवाओं को कटड़ा में क्रिकेट की तकनीक व गुर सीखने को लेकर किसी भी तरह की जगह उपलब्ध नहीं थी, जिसको लेकर कटड़ा निवासी निपुण सदोत्रा ने कटड़ा के साथ लगते गांव कडमाल में भारतीय विद्या मंदिर स्कूल के पास अपनी करीब 13 कनाल जमीन पर क्रिकेट अकादमी कटड़ा को खोलने को लेकर पहल की है, ताकि कटड़ा के युवा क्रिकेट की बारीकियां सीखकर आगे बढ़ सकें। इस मौके पर पूर्व रणजी खिलाड़ी भारत भूषण सदोत्रा के साथ ही अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने इस क्रिकेट अकादमी का उद्घाटन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व रणजी खिलाड़ी भारत भूषण सदोत्रा ने बताया कि युवाओं को क्रिकेट की तकनीक व गुर सिखाने को लेकर स्थानीय निवासी निपुण सदोत्रा ने अपनी जमीन उपलब्ध करवाकर पहल की है। फिलहाल इस जमीन पर सीमेंटेड विकेट के साथ ही नेट आदि लगाया गया है और जल्द ही अन्य सुविधाएं भी इस अकादमी में बढ़ाई जाएंगी। इसके साथ ही बच्चों के लिए जिम भी इस अकादमी के भीतर खोली जाएगी। नगर के स्थानीय युवा क्रिकेट के गुर सीखने के लिए सुबह 7:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक और शाम को 4:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक आ सकते हैं। इस अकादमी में लड़कियां व लड़के दोनों क्रिकेट के गुर सीख सकते हैं। नगर के युवाओं को पूर्व रणजी खिलाड़ी भारत भूषण सदोत्रा क्रिकेट की तकनीक व बारीकियां सिखाएंगे। क्रिकेट अकादमी में दाखिले के लिए 1500 रुपये महीना शुल्क रखा गया है। इस मौके पर स्पो‌र्ट्स क्लब कटड़ा के प्रधान सुनील डोगरा, चमन लाल अबरोल, अरुण शर्मा, समाजसेवी रितु ठाकुर के अलावा स्पो‌र्ट्स अकादमी कटड़ा के मालिक निपुण सदोत्रा व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।