Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udhampur Accident: उधमपुर में तेज रफ्तार कार ने खाई कई पलटियां, बाल-बाल बचे तीन युवक

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 03:25 PM (IST)

    उधमपुर जिले के संगूर इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार पलटने से तीन युवक घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण तेज गति और वाहन पर नियंत्रण खोना पाया गया है। यह घटना तेज गति के खतरों को उजागर करती है।

    Hero Image
    उधमपुर के संगूर इलाके में पलटी स्विफ्ट कार व पास में लगे श्रमिकों के टेंट।

    जागरण संवाददाता, उधमपुर। उधमपुर जिले के संगूर इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार रात उस समय एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर कई पलटे खाती हुई सड़क किनारे पलट गई। हादसे में कार सवार तीन युवक घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार रात 11.30 बजे एक जम्मू से जखैनी की तरफ जा रही स्विफ्ट कार नंबर जेके21बी1959 संगूर में हाईवे फोर लेन पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा संगूर में उस स्थान के पास हुआ, जहां अमरनाथ यात्रियों के लिए शौचालय स्थापित किए गए हैं।

    दुर्घटना के समय कार पलटे खाने के बाद जिस स्थान पर जाकर रुकी, वहां से कुछ ही फीट की दूरी पर टेंट लगे हुए थे। जिनमें कुछ श्रमिक सो रहे थे। यदि कार को एक दो पलटे और लगते तो वह टेंटों को चपेट में ले सकती थी। मगर गनीमत रही कि ऐसा नहीं हुआ और बड़ा और गंभीर हालता होन से टल गया।

    हादसे के फौरन बाद सूचना मिलते ही पुलिस, क्विक रिस्पांस टीम(क्यूआरटी) और आपदा प्रबंधन दल मौके पर पहुंचे। सभी ने संयुक्त राहत व बचाव अभियान चला कर घायलों को कार से बाहर निकाला और उपचार के लिए जीएमसी उधमपुर पहुंचाया।

    घायलों की पहचान शुभम सलाथिया पुत्र अजमेर सलाथिया, इशान सलाथिया पुत्र नारायण सिंह और विश्व सलाथिया पुत्र सुरजीत सिंह, तीनों निवासी गुड़ा सलाथिया के रूप में हुई है। चिकित्सकों के अनुसार उन्हें मामूली चोटें आईं हैं और उनकी स्थिति स्थिर है।

    प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण न रहना सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुछ दिन पहले मांड इस्ट में भी इसी तरह से एक स्विफ्ट कार चालक के नियंत्रण से बाहर होकर डिवाइडर के बीच पलट गई थी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा भी गंभीर रूप से घायल हो गया था।

    यह घटना एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों को उजागर करती है। साथ ही यह भी स्पष्ट करता है कि यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता और ट्रैफिक नियमों की सख्ती से अनुपालना कितनी जरूरी है, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।