हाशिए पर खड़ी ताकतें कर रहीं तबाही मचाने का प्रयास : पठानिया
जागरण संवाददाता ऊधमपुर हताश व हाशिए पर खड़ी ताकतें जम्मू कश्मीर में तबाही मचाने का प्र

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : हताश व हाशिए पर खड़ी ताकतें जम्मू कश्मीर में तबाही मचाने का प्रयास कर रही हैं। यह बात भाजपा प्रदेश प्रवक्ता आरएस पठानिया ने कही। मोदी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर जिला भाजपा इकाई की ओर से बट्टलबालियां स्थित पार्टी कार्यालय में वह वह पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
इस अवसर पर पठानिया ने कहा घाटी में हाल ही में नागरिकों की हत्या अभूतपूर्व विकास और आतंकवाद निरोधी कदमों की बौखलाहट में की जा रही है। मौजूदा समय में आतंकवादी का औसत जीवन बेहद कम हो गया है। भाड़े के विदेशी सैनिकों और स्थानीय आतंकियों की संख्या कम हुई है। आतंकरोधी अभियानों का संचालन अधिक सटीकता और कम से कम संपािर्श्वक नुकसान के साथ हो रहा है, जिसके चलते सरहद पार बैठे आतंक फैलाने वाले नई तरह की जंग का सहारा ले रहे हैं। धरती से आतंकवाद के खात्मे के लिए प्रतिबद्धता को दोहराते हुए उन्होंने सभी से बिना किसी मतभेद के एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़े होने की अपील की।
इस अवसर पर पठानिया ने मोदी सरकार की विभिन्न उपलब्धियों पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मुफ्त राशन से 80 करोड़ लोग लाभान्वित हुए हैं। प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना से 1.20 करोड़ को लाभ हुआ। पीएमएवाई (ग्रामीण) में 2.3 करोड़ को पक्के मकान मिले। देशभर में 11.22 करोड़ शौचालयों का निर्माण हुआ। 6.2 करोड़ बस्तियों को पाइप से पानी उपलब्ध कराया गया। 21.6 लाख रेहड़ी विक्रेता प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से लाभान्वित हुए। आयुष्मान भारत योजना के तहत 3.2 करोड़ लोग लाभ प्राप्त कर चुके हैं।
इस अवसर पर भाजपा जिला प्रधान पूरन चंद, जिला भाजपा प्रवक्ता दिनकर गुप्ता, कार्यालय सचिव प्रीतम चंद, जिला इंटरनेट मीडिया प्रभारी अतुल शर्मा भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।