कटड़ा में भारत स्काउट गाइड ट्रेकिंग शिविर का समापन
कटड़ा में भारत स्काउट गाइड का राष्ट्रीय स्तर का ट्रेकिंग शिविर आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने कई धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया और सांस्कृतिक अनुभव प्राप्त किया। समापन समारोह में तहसीलदार जितेंद्र सिंह मुख्य अतिथि थे जिन्होंने अनुशासन और नेतृत्व के महत्व पर जोर दिया। यह शिविर प्रतिभागियों के लिए सौहार्द और नेतृत्व की भावना को मजबूत करने वाला रहा।

संवाद सहयोगी, कटड़ा। कटड़ा में 27 से 31 अगस्त 2025 तक भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय स्तर वयस्क ट्रेकिंग शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर अनलेंद्र शर्मा, उपनिदेशक (बॉय प्रोग्राम) के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिनका सहयोग समर्पित स्टाफ और जिला रियासी प्रशासन, श्राइन बोर्ड व जिला रियासी भारत स्काउट गाइड टीम ने किया।
इस शिविर में राजस्थान, तमिलनाडु, दक्षिण-पूर्व रेलवे, पूर्व रेलवे और महाराष्ट्र से आए कुल 53 प्रतिभागियों एवं स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पांच दिवसीय ट्रेकिंग कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने नो देवीयां, देवा माई मंदिर, धार्मिक स्थल देवी पांडी सहित कई धार्मिक एवं प्राकृतिक स्थलों का भ्रमण किया।
इस दौरान उन्हें शारीरिक क्षमता और साहस का अनुभव तो हुआ ही, साथ ही सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृष्टि से भी समृद्ध अनुभव प्राप्त हुआ। हालांकि भवन मार्ग पर आई आपदा के कारण सदस्य वैष्णो देवी यात्रा नहीं कर सके । पर प्रवेश द्वार दर्शनी डियोड़ी का दौरा कर वही से माँ वैष्णो देवी को नमन किया।
शिविर का समापन समारोह 31 अगस्त को आयोजित किया गया, जिसमें कटड़ा के तहसीलदार जितेंद्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उनके साथ अन्य विशिष्ट अतिथियों शिव कुमार शर्मा, भारत स्काउट गाइड जिला रियासी टीम के उप प्रधान राकेश शर्मा, अरुण शर्मा, अजय सिंह सचिव शेख अनायतुल्ला हारून मालिक ने भी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और अनुशासन, साहस एवं नेतृत्व के मूल्यों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया।
यह ट्रेकिंग शिविर सभी प्रतिभागियों के लिए यादगार और उपयोगी साबित हुआ, जिसने वयस्क सदस्यों में सौहार्द, फिटनेस और नेतृत्व की भावना को और मजबूत किया। यह शिविर नेशनल हेड क्वाटर दिल्ली के निर्देशौं पर स्टेट हेड क्वाटर के नेतृत्व में जिला रियासी की टीम द्वारा सफलतापूर्ण आयोजित किया गया ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।