Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हंस हंस कर लोटपोट हुए दर्शक

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 05 Oct 2019 08:25 AM (IST)

    संवाद सहयोगी कटड़ा आधार शिविर कटड़ा में जारी 24वें नवरात्र महोत्सव में कटड़ा के

    Hero Image
    हंस हंस कर लोटपोट हुए दर्शक

    संवाद सहयोगी, कटड़ा : आधार शिविर कटड़ा में जारी 24वें नवरात्र महोत्सव में कटड़ा के मुख्य बस अड्डा पर हास्य व्यंग्य प्रतियोगिता के मेगा फाइनल में प्रतियोगियों द्वारा कसे जा रहे व्यंग्यों से दर्शक लोटपोट हुए।

    हास्य कलाकारों के मात्र सामने बैठने पर ही दर्शक ठहाके लगाने पर मजबूर हो रहे थे। हास्य कलाकारों ने खूब धमाल मचाया। हर हास्य कलाकार ने अलग अलग विषयों जिसमें प्रेमी जोड़ों सहित पति पत्नी आदि पर अपने अनोखे अंदाज में व्यंग्य प्रस्तुत कर दर्शकों को लोट-पोट होने पर मजबूर कर दिया। हंसी की फुहार देर रात तक जारी रही, जिसका मुख्य अतिथि सहित नगरवासी तथा श्रद्धालुओं ने आनंद उठाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले बतौर मुख्य अतिथि डीआइजी ऊधमपुर सुजीत कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां की पवित्र ज्योत प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज की भागदौड भरी जिदगी में लोग हंसना भूल गए हैं। नवरात्र महोत्सव में आयोजित हास्य व्यंग्य प्रतियोगिता तनाव भरी जिदगी में संजीवनी का काम कर रही है। डीआइजी ऊधमपुर ने हास्य व्यंग्य मंच से जुड़े सदस्यों को प्रशसित पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होने कहा कि वह समाज में हास्य व्यंग्य मंच का आयोजन कर नि:संदेह लोगों को तनावमुक्त कर रहे हैं।

    हास्य व्यंग्य प्रतियोगिता में कटड़ा, हिमाचल, पंजाब,जम्मू आदि के हास्य कलाकारों ने भाग लिया। वहीं मंच का संचालन प्रसिद्ध एंकर व अभिनेता धरुण केसर ने अपने हास्य शायराना अंदाज में किया। निर्णायक मंडली के सदस्यों में पंजाबी प्रसिद्ध कमेडियन कलाकार मिटू, निर्देशक आदित्य भानू, सत्य ऋषि, नीरज बड़याल, देवेंद्र ठाकुर शामिल थे। जिन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे हास्य प्रतियोगियों की हास्य कला को परखा और पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे प्रतियोगियों को चुना।

    इस अवसर पर एसएसपी रियासी रश्मि वजीर, सहायक निदेशक पर्यटन विभाग उमेश शान, डिप्टी डायरेक्टर रिजनल आऊटरीच ब्यूरो नेहा जलाली, एएसपी कटड़ा नरेश सिंह, डीएसपी विवेक शेखर, एस.एच.ओ प्रदीप गुप्ता, एईई पीएचई सुरेश गोस्वामी , हास्य व्यंग्य मंच के चेयरमैन अंबरीश मगोत्रा, प्रधान अरुण शर्मा, प्रेस क्लब कटड़ा प्रधान राकेश शर्मा, रमण शर्मा, शाम पुजारी, शुभम शर्मा, रोहित शर्मा, हिमांशू, सोहन कोहली, अभिषेक केसर, सुशील शर्मा, संजय पाधा, अमित शर्मा, प्रसिद्ध एंकर धरुण केसर, कैशियर मानिक शर्मा, अमरीक सिंह, एम.डी. पल्लवी ग्रुप विकी पाधा, प्रधान रोटरी क्लब कटड़ा राजकुमार दुबे, विपन शर्मा, आदि सहित देशभर से माता वैष्णो देवी जी के दर्शनों के लिए आए सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे। ------------------------

    जम्मू के अनिल चिंगारी बने विजेता

    प्रतियोगिता के मेगाफाइनल में कुल 8 प्रतियोगियों ने भाग लिया। इनमें से निर्णायक मंडली के सदस्यों का दिल जीतने में कामयाब रहे जम्मू से अनिल चिगारी को विजेता घोषित किया गया, वहीं दूसरे स्थान पर हिमाचल के प्रिस गर्ग ने अपनी जगह बनाई तथा तीसरे स्थान पर जम्मू से ही ईशान मन्सोत्रा ने अपना स्थान पक्का किया। तीनों विजेता प्रतियोगियों में से पहले स्थान पर रहने वाले प्रतियोगी को 21 हजार रुपये की नकद राशि के साथ नवाजा गया और दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रतियोगी को 15 हजार तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतियोगी को 10 हजार रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।

    ------------------------

    भजनों से भक्तिमय में हुआ वातावरण

    कटड़ा में जारी नवरात्र महोत्सव के दौरान रोजाना सुबह निकाली जा रही प्रभात फेरी में गूंज रहे भजनों से पूरा वातावरण भक्ति में हो गया है। स्थानीय लोगों के साथ ही श्रद्धालुओं की शुरुआत मां वैष्णो देवी के भजनों से हो रही है। इसके चलते रह कोई भक्ति रस में डूबा हुआ है। वीरवार को प्रभात फेरी का शुभारंभ सीएमओ ऊधमपुर केसी डोगरा ने किया। इस मौके पर सीएमओ केसी डोगरा ने कहा कि हम सब का यह दायित्व बनता है कि विश्वभर से आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा तन मन धन से करें। जैसे ही प्रभात फेरी आगे बढ़ने लगी तो रीजनल आउटरीच ब्यूरो के कलाकारों ने राजस्थान, असम व जम्मू-कश्मीर आदि राज्यों के श्रद्धालु भी भजन कीर्तन कर भक्ति रस में डूब गए। चितामणि मार्ग अप्पर बाजार मुख्य बाजार आदि से होकर मुख्य बस अड्डे पर संपन्न हुई। जम्मू कश्मीर एसोसिएशन आफ प्रभात फेरी के चेयरमैन राजकुमार पाधा ने प्रभात फेरी में शामिल श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त हुए कहा कि इन सब की कोशिशों से पूरा वातावरण भक्ति में बना हुआ है। इस मौके पर रमणीक नवादा, अजय शर्मा, रत्न लाल शर्मा, राजेश मेंगी, करनेल सिंह आदि के अलावा बड़ी संख्या में नगरवासी भी श्रद्धालु प्रभात फेरी में मौजूद थे।