Mata Vaishno Devi आधार शिविर कटड़ा में ड्रग्स तस्करी की कोशिश नाकाम, नशीले पदार्थ-चोरी के मोबाइल सहित दो गिरफ्तार
कटड़ा पुलिस ने नशा विरोधी अभियान में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बाणगंगा लिंक रोड पर नाकेबंदी के दौरान हेरोइन और चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए। आरोपियों की पहचान बदल कुमार और बलवान चंद के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, जागरण, कटड़ा। कटड़ा पुलिस ने नशे और अपराध के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस पोस्ट बाणगंगा, कटड़ा की टीम ने कटड़ा-रियासी मार्ग पर बलिनी पुल से बाण गंगा लिंक रोड पर नाका लगाकर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से हेरोइन जैसी नशीली पदार्थ तथा चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए।
नाका जांच के दौरान पैदल आ रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस ने रोककर पूछताछ की। उनकी पहचान बदल कुमार पुत्र दिलीप कुमार निवासी पंजर, तहसील मोंगरी, जिला उधमपुर और बलवान चंद पुत्र बोध राज निवासी डूबी गली, तहसील मोंगरी, जिला उधमपुर के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें- कश्मीर में महसूस हुए भूकंप के झटके, घबराकर घरों से बाहर आए लोग, कितनी थी तीव्रता?
तलाशी लेने पर बदल कुमार के पास से 3.350 ग्राम हेरोइन जैसी पदार्थ से भरा पॉली पैक और 3 मोबाइल फोन बरामद हुए जबकि बलवान चंद से 4 मोबाइल फोन मिले। दोनों आरोपी मोबाइलों के स्वामित्व और नशीले पदार्थ की बरामदगी को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब एक लाख रुपये है और इन्हें चोरी की संपत्ति होने का संदेह है। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना कटड़ा में मामला दर्ज कर लिया गया है।
मामले की आगे की जांच जारी है और आरोपियों के नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। यह पूरी कार्रवाई थाना प्रभारी कटड़ा इंस्पेक्टर ख्यातिमान खजूरिया के नेतृत्व में एसडीपीओ कटड़ा डॉ. भिष्म दुबे और एसपी कटड़ा विपन चन्द्रन की देखरेख में की गई।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में फ्रोजन मीट विक्रेताओं को कड़ी चेतावनी, कहा- स्वास्थ से खिलवाड़ पड़ेगा महेंगा, सख्त नियम लागू
एसएसपी रियासी परमवीर सिंह ने कहा कि जिला पुलिस रियासी नशे के कारोबार और अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे नशा और अपराध संबंधी किसी भी सूचना को पुलिस के साथ साझा करें ताकि जिले को नशा और अपराध मुक्त बनाया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।