शादी समारोह में आए युवक पर तेजधार हथियार से हमला
संवाद सहयोगी पौनी भांवला क्षेत्र में पड़ते खरोटी गांव में शनिवार की देर रात शादी समारोह

संवाद सहयोगी, पौनी : भांवला क्षेत्र में पड़ते खरोटी गांव में शनिवार की देर रात शादी समारोह में आए एक युवक पर कुछ युवकों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए उसके रिश्तेदारों ने तुरंत उपजिला अस्पताल सुंदरबनी पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कालेज जम्मू रेफर कर दिया। उसके बाद जम्मू से घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए अमृतसर भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक भांवला के साथ लगते खरोटी गांव में शादी समारोह में कुछ युवक इकट्ठे हुए थे। इसी दौरान गांव में ही रहने वाले कुछ युवकों ने संजय कुमार पुत्र जिया लाल निवासी पतराड़ा, सुंदरबनी पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। हमले में संजय को गंभीर चोटें आई हैं और उसका अमृतसर में इलाज चल रहा है।
पतराड़ा गांव के सरपंच यशपाल ने बताया कि युवक पर हमला करने वाले आरोपित अभी भी फरार हैं। भांवला पुलिस ने आरोपितों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो वे जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने एसएसपी रियासी से आरोपितों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।
इस संबंध में भांवला चौकी प्रभारी अब्दुल कबीर का कहना है कि युवक पर हमला करने वाले आरोपितों की धरपकड़ जारी है। पुलिस आरोपितों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। आरोपितों के स्वजनों को पुलिस चौकी में बुलाकर पूछताछ की जा रही है। युवक पर हमला क्यों किया गया, पुलिस इसको लेकर भी जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।