बेस बैट से हमला कर युवक को किया घायल
जागरण संवाददाता ऊधमपुर गरनेई में अपनी नानी के घर रहने वाले एक युवक ने गरनेई इलाके

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : गरनेई में अपनी नानी के घर रहने वाले एक युवक ने गरनेई इलाके में कुछ युवकों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने घायल युवक के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक दूसरे पक्ष के लोग भी घायल होने की बात कह रहे हैं। दोनों पक्षों के बयान के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ऊधमपुर जिला अस्पताल पहुंचे घायल युवक ने बताया कि मूल रूप से जोहनू का रहने वाला है। गरनेई में वह अपनी नानी के घर पर रहता है। उसके मुताबिक उसके घर के बाहर एक गाड़ी लगी थी, जिसमें सवार युवकों से घर के बाहर खड़े होने का कारण पूछने पर बेस बैट से उस पर हमला कर दिया। उसके आरोप के मुताबिक उसे मारने के बाद डंगे से नीचे फेंक दिया और उसके बाद नीचे आकर भी उसे मारा। बाद में स्वजन और गांव के लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। उसने बताया कि पुलिस में शिकायत कर दी है। वहीं, पंचायत से आए लोगों ने यूनिवर्सिटी कैंपस मार्ग पर असामाजिक और गलत गतिविधियां होने की बात कहते हुए पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है।
वहीं, इस बारे में रैंबल थाना प्रभारी निशांत गुप्ता से पूछने पर उन्होंने बताया कि मारपीट में घायल युवक के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। दूसरे पक्ष ने घायल युवक पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस दोनों पक्षों के बयानों और मेडिकल जांच के आधार पर अपनी कार्रवाई करेगी। एसएचओ का कार्यभार संभालने के बाद अभी तक यूनिवर्सिटी कैंपस मार्ग पर गलत या असामाजिक गतिविधि की शिकायत नहीं मिली है। यदि ऐसा है तो वह अपने स्तर पर इसकी जांच करेंगे और यदि ऐसा पाया गया तो वहां पर गश्त बढ़ाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।