हरिद्वार की तर्ज पर देविका नदी के किनारे होगी आरती
राज्य ब्यूरो ऊधमपुर हरिद्वार में जिस प्रकार से गंगा किनारे शाम के समय आरती होती है उ

राज्य ब्यूरो, ऊधमपुर : हरिद्वार में जिस प्रकार से गंगा किनारे शाम के समय आरती होती है, उसी तरह अब देविका नदी के किनारे पर भी शनिवार से शाम के समय नियमित रूप से आरती की जाएगी। इसके लिए इस समय जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। पीएमओ में राज्यमंत्री व स्थानीय सांसद डा. जितेंद्र सिंह भी इस मौके पर विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
देविका नदी पर शाम के समय आरती करने का मकसद पर्यटकों को आकर्षित करना और देविका को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों को संदेश देना भी है। इस जगह पर पहले भी शाम के समय आरती शुरू की गई थी, लेकिन यह अधिक दिनों तक जारी नहीं रह पाई थी। इस बार जिला प्रशासन पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है। शनिवार को करीब दो घंटे तक समारोह जारी रहेगा। इसके लिए जिला उपायुक्त की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है। वहीं, वीरवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए ऊधमपुर की अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त कांता देवी ने अधिकारियों के साथ देविका स्थल का दौरा भी किया। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को आरती के लिए सभी उचित प्रबंध करने को कहा, ताकि किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे। उन्होंने कहा कि ठीक उसी पर देविका तट पर अगले कुछ दिनों में आरती प्रारंभ की जाएगी, जिस प्रकार हरिद्वार में गंगा की आरती होती है। उनके साथ नगर परिषद के प्रधान डा. जोगेश्वर गुप्ता, पार्षद विक्रम सिंह सलाथिया तथा कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। 176 करोड़ के प्रोजेक्ट पर चल रहा काम
गौरतलब है कि ऊधमपुर को देविक नगरी नाम से भी जाना जाता है। वहीं देविक नदी को गंगा की बड़ी बहन कहा जाता है। देविका स्थल को विकसित करने के लिए 176 करोड़ रुपयों का प्रोजेक्ट भी चल रहा है। देविका में शुरू होने वाली आरती को लेकर शहर वासियों में उत्साह हैं। उन्हें उम्मीद है कि अगर आरती नियमित रूप से होती है तो इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आएंगे। यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।