Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूस्खलन के बाद माता वैष्णो देवी मार्ग दूसरे दिन भी बंद, मलबे को हटाने में जुटी मशीनें; श्रद्धालु ऐसे कर रहे दर्शन

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 06:20 PM (IST)

    कटड़ा में माता वैष्णो देवी के बाणगंगा क्षेत्र में भूस्खलन के कारण मार्ग बंद है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड मार्ग को सुचारू करने में लगा है लेकिन बारिश बाधा बन रही है। श्रद्धालु नए ताराकोट मार्ग से यात्रा कर रहे हैं और उनका उत्साह कम नहीं हुआ है। खराब मौसम के बावजूद यात्रा जारी है और श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए जा रहे हैं।

    Hero Image
    भूस्खलन के कारण मां वैष्णो देवी का बाणगंगा मार्ग दूसरे दिन भी बंद

    राकेश शर्मा, कटड़ा। माता वैष्णो देवी के बाणगंगा क्षेत्र में सोमवार को हुए भारी भूस्खलन के कारण इस मार्ग को अभी तक सुचारू नहीं किया जा सका है। मार्ग पर बड़ी-बड़ी चट्टाने, पत्थर और मलबा पड़ा हुआ है, और पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड, आपदा प्रबंधन दल, पुलिस विभाग और सीआरपीएफ ने मार्ग को सुचारू करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है, लेकिन बारिश लगातार बाधा उत्पन्न कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेसीबी मशीनों से मलबे और पत्थरों को हटाया जा रहा है, जबकि मलबे में दबे टीन शेड के एंगल को गैस कटर से काटा जा रहा है। बड़ी चट्टानों को मजदूरों द्वारा काटने का कार्य भी जारी है, ताकि जल्द से जल्द मार्ग को सुचारू किया जा सके। जानकारी के अनुसार, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड शाम को किसी भी समय बाणगंगा क्षेत्र मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए खोल सकता है, लेकिन यह सब कार्य की प्रगति पर निर्भर करेगा।

    श्रद्धालुओं के उत्साह में नहीं आई कोई कमी

    भूस्खलन के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है। श्रद्धालु बरसाती पहनकर अपने परिजनों के साथ नए ताराकोट मार्ग से मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी रखे हुए हैं। मां वैष्णो देवी के मार्ग पर आपदा प्रबंधन दल, श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग और सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान लगातार तैनात हैं। श्रद्धालुओं को निर्देश दिए जा रहे हैं कि वे जारी निर्देशों का पालन करें और सावधानी से यात्रा करें।

    हालांकि, बाबा भैरवनाथ के दर्शनों में कोई खास परेशानी नहीं आ रही है, लेकिन लगातार बारिश के कारण भवन से चलने वाली रोपवे सेवा बीच-बीच में प्रभावित हो रही है। मुंबई से आए श्रद्धालु मुकेश, रंजन जैन और संजय सिंह ने कहा कि मां वैष्णो देवी की यात्रा में कोई बाधा नहीं आ सकती। उत्तर प्रदेश से आए श्रद्धालु निरंजन कुमार और संजना कुमारी ने कहा कि वे भूस्खलन के बावजूद मां के दर्शन के लिए आगे बढ़ रहे हैं।

    अभी भी जारी है मौसम की बेरुखी

    दिल्ली से आए श्रद्धालु अनिल सिंह और संतोष कुमार ने कहा कि मां की कृपा से कोई भी बाधा नहीं उत्पन्न हो सकती। कटड़ा के मुख्य बस अड्डे पर सूचना केंद्र से लगातार अनाउंसमेंट की जा रही है कि श्रद्धालु नए ताराकोट मार्ग से यात्रा करें और दिशा निर्देशों का पालन करें।

    हालांकि, मौसम की बेरुखी जारी है, श्रद्धालु बरसाती पहनकर जयकारे लगाते हुए भवन की ओर बढ़ रहे हैं। 21 जुलाई को 19540 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी की यात्रा की थी, वहीं मंगलवार को श्रद्धालु पंजीकरण करवा कर भवन रवाना हुए।