Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir Accident: जम्‍मू कश्‍मीर में दर्दनाक हादसा, चिनैनी नाशरी टनल में पलटी तेज रफ्तार कार; एक BSF जवान की मौत

    Updated: Sat, 06 Jul 2024 11:38 AM (IST)

    Accident in Jammu Kashmir जम्‍मू कश्‍मीर में दर्दनाक हादसा हो गया है। चिनैनी नाशरी टनल (Nashri Tunnel) में तेज रफ्तार पलट गई। हादसे में एक बीएसएफ जवान की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वाहन में आठ लोग सवार थे। व‍हीं हादसे के बाद से चालक फरार है। चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। जिसकी वजह से ये हादसा हुआ।

    Hero Image
    चिनैनी नाशरी टनल के अंदर पलटे तेज रफ्तार महिंद्रा जायलो वाहन को सीधा करने में जुटी क्रेन

    जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। शनिवार तड़के चिनैनी नाशरी टनल में वाहन चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण हुए हादसे में सीमा सुरक्षा बल के जवान की मौत हो गई है। जबकि वाहन में सवार अन्य जवान सुरक्षित बच गए हैं। वहीं हादसे के बाद से चालक फरार है, जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज रफ्तार की वजह से खो गया नियंत्रण

    जानकारी के मुताबिक महिंद्रा जायलो वाहन से सीमा सुरक्षा बल की 26वीं वाहिनी के अधिकारी और जवान श्रीनगर से जम्मूर की तरफ आ रही थी। वाहन चालक अश्फाक अहमद पुत्र मोहम्मद अनवर भट्ट निवासी कुपवाड़ा लापरवाही से काफी तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था।

    सुबह साढ़े चार बजे जब वाहन चिनैनी नाशरी टनल से गुजर रहा था तो तेज रफ्तार वाहन टनल के अंदर किलोमीटर नंबर 13.53 पर नियंत्रण से बाहर होकर टनल के अंदर पलट गया। इस हादसे में वाहन में सवार सीमा सुरक्षा बल की 26वीं वाहिनी के जवान अमित शुक्ला(30) पुत्र उपेंद्र शुक्ला निवासी झारखंड की मौत हो गई।

    आठ जवान थे सवार

    पुलिस के मुताबिक वाहन में दो एएसआई रैंक के अधिकारियों सहित कुल आठ जवान सवार थे। अन्य सभी सुरक्षित है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चिनैनी उप जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।

    यह भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2024: बालटाल और पहलगाम में भारी बारिश, रोकी गई अमरनाथ यात्रा; अभी तक इतने श्रद्धालु कर चुके दर्शन

    हादसे के बाद से वाहन चालक फरार है, जिसका की धरपकड़ के लिए पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। वहीं इस हादसे के कारण कुछ देर तक यातायात प्रभावित रहा। मगर बाद में क्रेन की मदद से वाहन को सीथा कर बाहर निकाल कर यातायात सुचारू कर दिया गया।