Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir News: उधमपुर में संदिग्ध हालात में झुलसा मिला युवक, जम्मू रेफर; जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 09:50 AM (IST)

    उधमपुर के गंडाला इलाके में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसी हालत में मिला जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। युवक की पहचान रमन शर्मा के रूप में हुई है जिसे गंभीर हालत में जीएमसी जम्मू रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रमन राजस्थान में पेप्सी कंपनी में कार्यरत था और हाल ही में छुट्टी पर घर आया था।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में संदिग्ध हालात में एक युवक झुलसा मिला है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, उधमपुर। उधमपुर थाना क्षेत्र में पड़ते जीरो मोड़ गंडाला इलाके में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में बुरी तरह झुलसी हालत में मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गंभीर स्थिति में जीएमसी उधमपुर पहुंचाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी है। झुलसे युवक की पहचान रमन शर्मा (22) पुत्र राधा कृष्ण, निवासी कोटली बाला, लड्डन पावर हाउस के रूप में हुई है।

    स्वजनों के मुताबिक वह शनिवार रात को घर से निकला था। सुबह सैर के लिए निकले कुछ लोगों ने छह बजे के करीब जीरो मोड़ पर उसे बुरी तरह से झुलसी हालत में देखा और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर डीएसपी मुख्यालय प्रह्लाद सिंह और थाना प्रभारी रघुवीर सिंह पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे।

    गंभीर रूप से झुलसे युवक को तुरंत जीएमसी उधमपुर पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया। बताया जा रहा है। रमन राजस्थान में पेप्सी कंपनी में काम करता था। एक सप्ताह पहले ही छुट्टी पर घर आया था।