Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ऊधमपुर में तेज रफ्तार बाइक ने शख्स को मारी टक्कर, जीएसमी में इलाज के दौरान मौत; परिजनों में आक्रोश

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 03:26 PM (IST)

    ऊधमपुर में सलाथिया चौक के पास बाइक की टक्कर में घायल स्वर्ण दास की अमृतसर ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों और स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार बाइक चलाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार शाम को एक तेज रफ्तार बाइक ने स्वर्ण दास को टक्कर मार दी थी।

    Hero Image
    बाइक की टक्कर से घायल व्यक्ति की जीएसमी में उपचार के दौरान हुई मौत

    जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। शहर में सलाथिया चौक के पास शुक्रवार शाम को बाइक की टक्कर से घायल व्यक्ति की शनिवार सुबह अमृतसर ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।

    सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिवार के हवाले कर दिया। वहीं, जीएमसी में मौजूद परिवार के सदस्यों व मोहल्लेवासियों का कहना था कि पुलिस को तेज रफ्तार में बाइक चलाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष तौर पर काम करने की जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि शुक्रवार शाम करीब 6 बजे तेज रफ्तार में बाइक नंबर जेके14एल-0140 तेज रफ्तार में पैदल चल रहे स्वर्ण दास पुत्र शंकर राम उम्र 74 वर्ष को टक्कर मारी थी। इसके बाद बाइक तीन वाहनों को टक्कर मारने के बाद धार रोड पर पलट गई थी। बाइक के नीचे पलटने पर बाइक चला रहा युवक शुभम बलगोत्रा उम्र 21 वर्ष निवासी ओमाड़ा मोड़ और बाइक पर पीछे बैठा मोहम्मद ताजिब उम्र 21 वर्ष निवासी सैलां तालाब दोनों की गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

    मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों को ही उपचार के लिए जीएमसी ऊधमपुर पहुंचाया था। प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार नहीं होने पर स्वर्ण दास को अमृतसर रेफर किया गया। उनको अमृतसर लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सुबह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और शव को परिवार के हवाले कर दिया।

    वहीं, मौके पर मौजूद मृतक के परिजन रतन लाल का कहना था कि आए दिन हम देखते है कि कुछ लापरवाह युवा तेज रफ्तार में बाइक चला कर लोगों को घायल करने के साथ कई बार तो मौत का कारण भी बन रहा है। शुक्रवार को भी स्वर्ण दास पैदल घर की तरफ जा रहा था और जब धार रोड की दूसरी तरफ जा रहे थे कि इसी दौरान युवक ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। हमारी मांग है कि पुलिस अब तो तेज रफ्तार में वाहन चलाने वालों पर शिकंजा सके।