Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माता वैष्णो देवी के दर्शनों को जुलाई तक पहुंचे 48.86 लाख श्रद्धालु, पिछले वर्ष से कम हुई संख्या

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 05:59 PM (IST)

    वर्ष 2025 में माँ वैष्णो देवी की यात्रा पर श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। प्रयागराज महाकुंभ और भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध जैसे कारणों से यात्रा प्रभावित हुई है। जुलाई माह तक 4886680 श्रद्धालुओं ने यात्रा की जबकि बीते वर्ष यह आंकड़ा 5912372 था। वर्तमान में 18000 से 23000 श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

    Hero Image
    बारिश के बीच भी काफी संख्या में श्रद्धालु मां के दरबार पहुंच रहे हैं।

    राकेश शर्मा, जागरण, कटड़ा। जारी वर्ष के प्रारंभ में प्रयागराज में जारी महाकुंभ, अप्रैल माह में पहलगाम में आतंकी हमला तथा मई माह में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जिसके कारण जारी वर्ष में मां वैष्णो देवी की यात्रा को गहरा झटका लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके कारण बीते वर्ष के मुकाबले जारी वर्ष के जुलाई माह तक काफी कम संख्या में श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे हैं। जारी वर्ष के पहले सात माह यानी की जुलाई माह तक कुल 4886680 श्रद्धालुओं ने अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा की पर वहीं बीते वर्ष 2024 में इसी समय अवधि के दौरान 5912372 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के भवन पहुंचे थे।

    यानी की वर्ष 2024 के मुकाबले जारी वर्ष के जुलाई माह तक 1025692 कम संख्या में श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे हैं। वही जारी वर्ष के जुलाई माह में 677652 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे वहीं 2024 के जुलाई माह में कुल 765726 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाने पहुंचे थे।

    हालांकि मई माह में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संक्षिप्त युद्ध के बाद हालात सामान्य होना शुरू हो गए पर मां वैष्णो की यात्रा में कमी लगातार हर माह दर्ज की गई। वही समय से पहले बरसात का मौसम शुरू हो गया और इसका असर भी मां वैष्णो देवी की यात्रा पर देखा जा रहा है।

    वहीं वर्तमान में 18000 से 23000 के बीच श्रद्धालु रोजाना मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आधार शिवीर कटड़ा पहुंच रहे हैं और अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे हैं |

    यात्रा का आंकड़ा

    जारी वर्ष 2025 के जनवरी माह में कुल 569164 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई तो वहीं बीते वर्ष 2024 के जनवरी माह में 616609 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे थे। वही जारी वर्ष 2025 के फरवरी माह में कुल 378865 श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे वहीं यही आंकड़ा बीते वर्ष 2024 में 432925 का था।

    वही मार्च 2025 मे 940143 श्रद्धालु माँ के भवन पहुंचे है वही मार्च 2024 मे 861517 श्रद्धालु माँ के भवन पहुंचे थे। इसी तरह बर्ष 2024 के अप्रैल माह में 955575 श्रद्धालु माँ के भवन आए थे वही जारी बर्ष 2025 के अप्रैल माह में 981228 श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी यात्रा की।

    इसी तरह जारी बर्ष 2025 के मई माह में 413365 श्रद्धालुओं ने माँ के चरणों में हाज़री लगाई तो वही बर्ष 2024 के मई माह में 1166301 श्रद्धालु माँ के भवन पहुंचे थे। जारी बर्ष के जून माह में 926263 श्रद्धालु माँ के भवन पहुंचे वही बीते बर्ष 2024 के जून माह में 1115719 श्रद्धालु माँ के भवन आए थे।

    इसी तरह जारी बर्ष के जुलाई माह में 677652 श्रद्धालु माँ के भवन पहुंचे वही बर्ष 2024 के जुलाई माह में कुल 765726 श्रद्धालुओं ने माँ वैष्णो देवी यात्रा की थी। इसी तरह जारी बर्ष के जुलाई माह तक कुल 4886680 श्रद्धालु माँ वैष्णो देवी के चरणों में हाज़री लगाने पहुंचे वही बीते बर्ष 2024 के जुलाई माह तक कुल 5912372 श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी यात्रा की थी। 

    यानी कि वर्ष 2024 के मुकाबले जारी वर्ष 2025 के पहले 7 माह यानी जुलाई माह तक 1025692 श्रद्धालु कम संख्या में मां वैष्णो देवी के दरबार हाजिरी लगाने पहुंचे हैं।