Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकता और अखंडता का महत्व समझाया

    By Edited By:
    Updated: Sat, 21 Feb 2015 11:48 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, ऊधमपुर केंद्रीय विद्यालय नंबर एक में शनिवार को अखंडता दिवस शिविर का आयोजन किया गय

    जागरण संवाददाता, ऊधमपुर

    केंद्रीय विद्यालय नंबर एक में शनिवार को अखंडता दिवस शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने सभी को अखंडता का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर सबका मनोरंजन किया।

    स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. आर प्रसाद ने बतौर मुख्य मेहमान कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया।

    इस अवसर पर बच्चों ने उनके सम्मान में तुम समय की रेत पर छोड़ते चलो निशान गीत गाया। उसके बाद भुवनेश्वर व घनश्याम ने मुख्य मेहमान को स्कार्फ भेंट किया। वहीं, मुख्य मेहमान ने सभी बच्चों को एकता व अखंडता का महत्व समझाते हुए उनको सदैव एकता व अखंडता को कायम करने को प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान समूह नृत्य प्रतियोगिता, स्क्रिप्ट प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। विभिन्न समूहों में बांटे गए विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। अंत में विजेता रहने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर स्कूल की इंटेग्रिटी क्लब की प्रभारी शैलजा भंट्ट के अलावा सुखविंद्र बाली, प्रतिभा भारती, चित्रा, शिखा, पवित्र सहित अन्य शिक्षक, स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे।