Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जो काम अंग्रेज नहीं कर सके, वह आपने कर दिखाया'; वंदे भारत शुरू होने पर CM उमर अब्दुल्ला ने की PM मोदी की जमकर तारीफ

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 10:46 PM (IST)

    मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कटड़ा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की। उन्होंने कहा कि जो काम अंग्रेज नहीं कर सके वो मोदी जी ने कर दिखाया। उमर ने जम्मू-कश्मीर के लिए राज्य के दर्जे की बहाली की उम्मीद जताई। उन्होंने रेलवे लाइन से जम्मू-कश्मीर को होने वाले आर्थिक लाभों के बारे में भी बताया।

    Hero Image
    उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। फोटो जागरण

    राज्य ब्यूरो, कटड़ा। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल संपर्क जुड़ने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देते हुए कहा कि जो काम अंग्रेज नहीं कर सके, वह आपने कर दिखाया। इसके साथ उमर ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की तरफ देखते हुए कहा कि उनका प्रोमोशन हो गया और मेरा डिमोशन। मैं राज्य का मुख्यमंत्री था और अब केंद्र शासित प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उमर ने जम्मू-कश्मीर के लिए राज्य के दर्जे की बहाली की उम्मीद जताते हुए कहा कि माता की कृपा से जल्द ही हम केंद्र शासित प्रदेश नहीं रहेंगे।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से कटड़ा-श्रीनगर के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ करने के बाद आयोजित जनसभा में उमर ने कहा कि मुझे जम्मू-कश्मीर में रेलवे की हर प्रमुख योजना के मील के पत्थर के उद्घाटन में उपस्थित होने का सौभाग्य मिला है।

    उन्होंने ऊधमपुर-श्रीनगर बारमुला रेल ¨लक के विभिन्न चरणों का उल्लेख करते हुए कहा कि मुझे आज भी याद है कि वर्ष 2014 में कटड़ा रेलवे स्टेशन के उद्घाटन में मैं भी मौजूद था। उन्होंने श्री माता वैष्णो देवी की तरफ संकेत करते हुए कहा कि माता की कृपा से जब यह स्टेशन पूरा हुआ था तो उस समय वह मेरी सरकार का आखिरी कार्यक्रम था।

    उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि उस समय जो चार लोग आपके साथ खड़े थे, आज फिर वही आपके दोबारा पीएम बनने के बाद साथ खड़े हैं। उस समय केंद्रीय मंत्री डा. जितेंद्र ¨सह, सांसद जुगल किशोर शर्मा, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मैं था। उस समय मनोज सिन्हा केंद्र में रेलवे राज्य मंत्री थे। उन्होंने कहा कि माता की कृपा से मनोज सिन्हा को पदोन्नति मिली, जबकि मेरी मानें तो मेरा डिमोशन हो गया।

    प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को सराहा

    प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महत्वपूर्ण परियोजना का सफलतापूर्वक पूरा होना जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए केंद्र की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

    हम अन्य महत्वपूर्ण पहलों पर भी तेजी से प्रगति देख रहे हैं, जैसे कि जम्मू रिंग रोड, श्रीनगर रिंग रोड, दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेस-वे, जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग को चार लेन का बनाना और जम्मू और श्रीनगर हवाई अड्डों तथा रेलवे नेटवर्क का विस्तार करना।

    उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के दौर में भी इस रेल परियोजना की परिकल्पना की गई थी, लेकिन वह अधूरी रही। उन्होंने प्रधानमंत्री की तरफ देखते हुए कहा कि जो अंग्रेज हासिल नहीं कर सके, उसे आपने हकीकत बना दिया है। यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।

    अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदृष्टि को भी सराहा

    उमर ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि 'यह प्रगति अटल बिहारी वाजपेयी की दूर²ष्टि का परिणाम है, जिन्होंने इस रेलवे लाइन को राष्ट्रीय महत्व की परियोजना घोषित किया था। तब से इस परियोजना में निरंतर प्रगति और बजटीय प्राथमिकता देखी गई है।

    रेलवे सेवा से उत्पादकों और व्यापारियों को होगा आर्थिक लाभ

    इससे पहले उमर ने कहा कि ऊधमपुर-श्रीनगर रेलवे लाइन से जम्मू-कश्मीर को बहुत लाभ होगा। पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और हमारे निवासियों के दैनिक जीवन में सुधार आएगा। अब खराब मौसम के दौरान विमान कंपनियों द्वारा बेतहाशा किराया बढ़ाने की आड़ में की जाने वाली लूट बंद होगी।

    लोगों को एक टिकाऊ और विश्वसनीय परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी। हमारे सेब, चेरी और अन्य फल अब देशभर के बाजारों और यहां तक कि वैश्विक स्तर पर भी तेजी से और अधिक आसानी से पहुंच पाएंगे