Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम में मारे गए आदिल की पत्नी को नौकरी देने पर भी राजनीति, CM उमर अब्दुल्ला की पार्टी ने उठाया सवाल

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 09:47 PM (IST)

    उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सैयद आदिल हुसैन की पत्नी को नियुक्ति पत्र सौंपा जिस पर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने असंतोष जताया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस का कहना है कि नियुक्ति पत्र प्रदेश सरकार ने तैयार किया था। उपराज्यपाल ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और गुलनाज अख्तर को मत्स्य पालन विभाग में नौकरी दी।

    Hero Image
    उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दी थी नियुक्ति पत्र (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा शनिवार को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सैयद आदिल हुसैन की पत्नी को नियुक्ति पत्र सौंपना नेशनल कॉन्फ्रेंस को रास नहीं आया। सत्तारूढ़ पार्टी का दावा है कि नियुक्ति पत्र प्रदेश सरकार ने तैयार किया था। वहीं इंटरनेट मीडिया पर सरकारी नौकरी पर राजनीति करने पर नेकां पर खूब सवाल भी उठाए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद नेकां प्रवक्ता के तेवर ढीले हुए। पहलगाम से सटे हपतनाड में दिवंगत के घर जाकर उपराज्यपाल ने परिवार को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए प्रदेश प्रशासन की तरफ से हर संभव सहयोग का यकीन दिलाया। उन्होंने स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में दिवंगत की पत्नी गुलनाज अख्तर को सरकारी नौकरी का नियुक्तिपत्र सौंपा।

    बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी। इसमें स्थानीय घोड़ेवाला सैयद आदिल भी शामिल था। पत्रकारों के साथ संक्षिप्त बातचीत में उपराज्यपाल ने कहा कि गुलनाज अख्तर को सरकारी नौकरी देना उनके पति की बहादुरी के प्रति प्रशासन की कृतज्ञता का प्रतीक है।

    उन्होंने कहा कि गुलनाज को अनंतनाग में मत्स्य पालन विभाग में स्थायी नौकरी दी। आदिल की बहादुरी पर पूरे देश को गर्व है। आदिल की पत्नी को सरकारी नौकरी देना उस बहादुर नागरिक के प्रति हमारी गहरी कृतज्ञता का प्रतीक है, जिसने 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

    उपराज्यपाल ने कहा कि हमने परिवार और गांव के लोगों से बात की है, जो क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाना चाहते हैं। हम आने वाले दिनों में इसका ध्यान रखेंगे। प्रदेश सरकार ने आदिल के परिवार को वित्तीय सहायता पहले ही प्रदान कर दी है।

    नेकां को रास नहीं आया नियुक्ति पत्र देना

    सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता व जडीबल के विधायक तनवीर सादिक ने कहा कि नियुक्ति पत्र राज्य सरकार के मत्स्य विभाग द्वारा पहले ही तैयार कर लिया था। सादिक ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा -दर्द के क्षणों में राजनीति को करुणा का रास्ता अपनाना चाहिए और शासन को अपने वचन का सम्मान करना चाहिए। हम एलजी साहब को मत्स्य विभाग द्वारा पहले से तैयार किए नौकरी के आदेश को सौंपने के लिए धन्यवाद देते हैं, जो मंत्री जावेद डार के नेतृत्व वाली निर्वाचित सरकार के अधीन विभाग है।

    उन्होंने कहा कि यह निर्वाचित सरकार द्वारा दिखाई परिपक्वता और जिम्मेदारी को दर्शाता है, हमने अहंकार को बीच में नहीं आने दिया, बल्कि दुख की घड़ी में आदिल के परिवार के प्रति प्रतिबद्धता पर कायम रहे। सादिक ने प्रकाश डाला कि राज्य सरकार ने पहले भी पुंछ में पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए लोगों के स्वजन को इसी तरह के नियुक्ति पत्र सौंपे हैं।