Kashmir Weather: कश्मीर घाटी में ठंड है प्रचंड, जमने लगी डल झील; अगले 24 घंटे में और गिरेगा पारा
कश्मीर में कड़ाके की ठंड जारी है और कई जगहों का तापमान जमाव बिंदु से नीचे चला गया है। गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान -9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौजूदा मौसम में सबसे कम है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भीषण ठंड जारी रहने की चेतावनी दी है। मौसम को देखते हुए बच्चों और बुजुर्गों को घरों में रहने की सलाह दी है।

जागरण संवाददाता,श्रीनगर। घाटी में कड़ाके की ठंड ने अपना शिकंजा और अधिक कस लिया है और मंगलवार को शुष्क मौसम के बीच तापमान में और अधिक गिरावट आया और यह जमाव बिंदु से और नीचे चला गया। श्रीनगर समेत लगभग तमाम स्थानों पर लोगों ने मौसम की सब से ठंडी रात गुजारी। इधर मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान भी घाटी में मौसम के मिजाज शुष्क बने रहने तथा इस बीच कड़ाके की ठंड बनी रहने की संभावना जताई है।
घाटी में 18 दिसंबर तक ऐसे ही रहेगा मौसम
गौरतलब है कि पहाड़ों पर हालिया बर्फबारी के बाद से घाटी में मौसम के मिजाज तो शुष्क बने हुए हैं अलबत्ता शुष्क मौसम के बीच पारा लगातार गिर रहा है जिसके चलते समूची घाटी में भीषण सर्दी पड़ रही है। इधर मौसम विभाग ने भी 18 दिसंबर तक घाटी में मौसम के मिजाज इसी तरह बने रहने का संभावना जताई है।
मंगलवार को भी घाटी में मौसम की स्थिति ऐसी ही बनी रही। मौसम शुष्क बना रहा अलबत्ता सभी स्थानों पर न केवल तापमान जमाव बिंदु से नीचे बना रहा बलकि इसमें और अधिक गिरावट आई जिसके चलते श्रीनगर समेत तमाम स्थानों पर लोगों ने मौजूदा सर्दियों की सब से ठंडी रात गुजारी।
जानें इन जगहों का तापमान
श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -5.4 डिग्री सेलसियस रिकॉर्ड किया गया जो मौजूदा मौसम में श्रीनगर का सब से कम न्यूनतम तापमान है। उधर गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान -9.0 डिग्री सेलसियस रिकॉर्ड किया गया जो मौजूदा सर्दियों में गुलमर्ग का अभी तक का सब से कम तापमान है।
वहीं काजीगुंड में भी मौजूदा सर्दियों का सब से कम न्यूनतम तापमान -6.4,पहलगाम में -8.4,कुपवाड़ा में -4.5 तथा कुकरनाग में न्यूनतम तापमान -4.0 डिग्री सेलसियस रिकॉर्ड किया गया। बता देते हैं कि उक्त इलाकों में यह मौजूदा सर्दियों का सब से कम तापमान है।
यह भी पढ़ें- Weather: दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठिठुरन, कश्मीर-हिमाचल में तापमान शून्य के नीचे; पंजाब में शीतलहर का येलो अलर्ट
आंशिक तौर पर जम गए हैं जलस्रोत
तापमान के जमाव बिंदु से नीचे बने रहने के चलते डल झील समेत तमाम जलस्रोत व पानी के नल आंशिक तौर पर जमे रहे। इधर इस बीच मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान घाटी में मौसम के मिजाज शुष्क बने रहने अलबत्ता इस बीच बीषण ठंड का प्रकोप जारी रहने की संभावना जताई है।
12 व 14 दिसंबर को हो सकती है हल्की बर्फबारी
सनद रहे कि बकौल मौसम विभाग, 18 दिसंबर तक मौसम में किसी बड़े परिवर्तन के कोई आसार नही है। अलबत्ता 12 व 14 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के एक हल्के प्रभाव के चलते कुछ उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी व बारिश हो सकती है।
बता दें कि विभाग ने ला नीना प्रभाव के चलते मौजूदा सर्दियों में रिकॉर्डतोड़ ठंड पड़ने की भविष्यवाणी कर रखी है। इधर मौसम के यह तेवर देख स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भी लोगों विशेषकर बच्चों व बुजुर्गों को घरों में ही रहने की सलाह दे रखी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।